गोरखपुर : भाजपा नेता से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

गोपाल त्रिपाठी 

-प्रेमिका की शादी रूकवाने के लिए उसके भाई के नाम से दी थी धमकी

गोरखपुर। सिकरीगंज पुलिस ने भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक व विहिम मंत्री विंध्याचल आजाद से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी रचना मिश्र ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर किया।
एसपी दक्षिणी श्रीवास्तव ने बताया कि बेलघाट थाना क्षेत्र के गायघाट के रहने वाले भाजपा नेता विन्ध्याचल आजाद से फोन पर बदमाशों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। जिसको लेकर सिकरीगंज एसओ देवेंद्र सिंह व स्वाॅट टीम के उप निरीक्षक दीपक कुमार एवं सर्विलांस टीम को लगाया गया था।
मुखबीर की सूचना पर भूमिधर तिराहे के पास से दो संदिग्धो को हिरासत में ले लिया। जिनकी पहचान संतकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना के खड़गपुर गांव निवासी बृजेश यादव पुत्र महेंद्र यादव तथा बेलघाट थाना के भभया निवासी प्रशांत मिश्र पुत्र बृजेंद्र मिश्रा के रूप में हुई।
पुलिस ने अभियुक्तो के पास से धमकी में प्रयोग की जाने वाली मोबाइल सिमकार्ड सहित बरामद किया। पुलिसिया पूछताछ में अभियुक्तों ने भाजपा नेता को धमकी देकर पांच लाख की फिरौती मांगने की बात बताई। एसपी दक्षिणी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी का बेलघाट के लोना गांव की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी तय हो जाने के बाद वह परेशान हो गया और उसकी शादी रूकवाने के लिए युवती के भाई के नाम से भाजपा नेता को धमकी दे डाली। जिससे प्रेमिका का भाई जेल चला जाय और शादी रूक जाय।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन