गोरखपुर : बूथों पर तय होगी कांग्रेस की जीत-हारः जुबेर खान

गोपाल त्रिपाठी 
गोरखपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने बतौर पर्यवेक्षक बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा कर बूथ स्तर की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान टिकट के कई दावेदारों ने उन्हें बायोडाटा सौंपा। खान ने पार्टी नेताओं का आह्वान किया कि लोस चुनाव को प्रतिष्ठा बनाकर अभी से जुट जाएं। इसके लिए हर बूथ की मजबूती जरूरी है।
   कौड़ीराम स्थित मैरेज हाउस में बांसगांव (सुरक्षित) लोस क्षेत्र पदाधिकारियों व संभावित दावेदारों को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि यहां आने का मकसद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वांचल की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी का संदेश पहुंचाना है।
यहां मैं टिकट देने अथवा कोई पद बांटने नहीं आया हूं। वर्तमान में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें कांग्रेस की नीति, रीति, देश व प्रदेश में दी गई उपलब्धियों व सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाकर बांसगांव व गोरखपुर की प्रतिष्ठापरक सीट जीतनी है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने श्री खान को आश्वस्त किया कि  पार्टीजन चुनाव में पूरी तरह लगकर सीट निकालेंगे।
बैठक में पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, डा. संजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. सैय्यद जमाल, प्रदेशीय संगठन मंत्री डा. प्रदीप पाण्डेय, जिला मीडिया सेल के चेयरमैन गोरखलाल श्रीवास्तव, मदन त्रिपाठी, प्रो. रामनरेश चैधरी, डा.वीएस सिंह, सुरेश चैधरी, जीतेन्द्र पांडेय, डा.विजयानंद तिवारी, देवेन्द्र राय, योगेन्द्र नायक, पं. रामहरि राय मधुकर, राम औतार गौड़, जयंत पाठक, संजय चैबे, विजय सिंह, स्नेहलता, प्रेमलता चतुर्वेदी, राकेश राम त्रिपाठी, दयानंद सिंह दुसाध, रामानुज राय, सत्यपाल शाही, सुरसरि मिश्र, पारस चंद कौशिक, हरिसेवक त्रिपाठी, डा.अखलाक अहमद, अनवर हुसैन, देवेन्द्र निषाद, चंद्रिका राय, अयोध्या सिंह, गोपाल पाण्डेय, प्रवीण पासवान, तौकीर आलम, अरुण त्रिपाठी, धनंजय सिंह, अशोक आदि मौजूद थे।
 
टिकट के लिए इन्होंने दिया बायोडाटा
पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, डा. संजय कुमार, प्रो. रामनरेश चैधरी, सुरेश प्रसाद चैधरी, स्नेहलता, जगदीश पासवान, संदीप गोरखपुरी, गया प्रसाद, छोटेलाल भारती।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें