– बडहलगंज क्षेत्र में हो चुकी हैं कई चोरियां, नहीं हो सका खुलासा
गोपाल त्रिपाठी
बड़हलगंज, गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के फरसाड़ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया। गुरूवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुुंचे तब जाकर घटना की जानकारी हुई। दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर दी है।
बैदौली गांव निवासी खालिद अंसारी व गगहा थाना क्षेत्र के बडगो निवासी शिवम गौड़ की फरसाड में इलेक्ट्रानिक व कंप्यूटर की दुकान है। बुधवार की रात दोनों दुकान बंद कर घर चले गए। अगले दिन सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला। पुलिस को दिए तहरीर में दुकानदारों ने दो लाख से अधिक का सामान चोरी होने का अनुमान लगाया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने कहाकि चोरी की सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है।
जागते रहें… पुलिस सो रही है!
कोतवाली क्षेत्र में पिछले एक माह के भीतर चोरी की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। जिनमें से अब तक एक भी घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है। जबकि वादी इसके लिए लगातार थाने का चक्कर लगा रहे हैं। बीते 15 जनवरी की रात चोरों ने कालेज रोड स्थित नेशनल मेडिकल स्टोर से सवा लाख की चोरी कर ली थी। 30 जनवरी को मठिया गांव में रेलकर्मी के घर चोरों ने दो लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की मगर बाद में उन्हें छोड दिया गया।
पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध रेलकर्मी ने मुख्यमंत्री दरबार में गुहार लगाई। बावजूद पुलिस अब तक चोरी का खुलासा नहीं कर पायी। 15 फरवरी को साउंखोर चैराहे पर एक ही रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड कर लाखों की चोरी कर ली। चोरी के शक में दुकानदारों ने अगले ही दिन तीन लोगों को पकड कर पुलिस को सौंपा मगर उन्हें भी थाने से छोड दिया गया। अब चोरों ने बीती रात दो दुकानों का ताला तोड कर पुलिस को चुनौती दे दी है। पुलिस के रवैये से पीडितों में आक्रोश है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव ने कहाकि प्रत्येक थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढाने का निर्देश दिया गया है। बडहलगंज क्षेत्र में इन दिनों चोरी की कई घटनाएं संज्ञान में आयी हैं। जिनके खुलासे के लिए निर्देशित किया गया है।