गोरखपुर। दिसंबर बीतते बीतते कोहरे का भी कहर शुरू हो गया है। आज घने कोहरे की वजह से लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। एक साथ करीब 6 गाड़ियां कोहरे के कारण आपस में टकरा गईं।घटना गीडा इलाके के बाघागाड़ा फोर लेन की है। जहां पहले एक ट्रक और बस की आपस जोरदार टक्कर हो गई। अचानक तेज ब्रेक लगाने से बस पलट गई। इस बीच पीछे से आ रही गाड़ियों को कोहरे की वजह से हादसे की जानकारी नहीं हुई और एक के बाद एक करके 6 गाड़ियां एक- दूसरे में टकरा गई।हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन गाड़ियों में सवार 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, बस में सवार यात्री घटना स्थल पर ही ठंड में ठिठुरते हुए नजर आए। इन यात्रियों को हादसे में हल्की चोटें आई हैं।बस में सवार यात्री दूसरी बसों के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस हादसे की सूचना पर गोरखपुर की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधु भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस से घायलों को अस्पताल भेजकर इलाज कराने के निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया, ”हादसे में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियों को रास्ते से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही रोड साफ हो जाएगी।दरअसल, गोरखपुर में बुधवार से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सूरज के दर्शन नहीं हुए तो बादलों के साथ घना कोहरा छा गया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।वहीं, मंगलवार को घने कोहरे की वजह से गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट लखनऊ तो पहुंच गई, लेकिन रनवे पर घना कोहरा छाए होने की वजह से फ्लाइट आधे घंटे तक हवा में ही चक्कर काटती रही।
रनवे साफ नहीं दिखने की वजह से उसे लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली।लिहाजा पायलट को फ्लाइट लेकर वापस गोरखपुर आना पड़ा। वहीं, कोहरे के कारण मंगलवार से यूपी रोडवेज ने रात्रि बस सेवा पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है। जबकि, ट्रेनें 10 से 12 घंटे लेट चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा।