सहजनवां/गोरखपुर । औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा सेक्टर 13 कालेसर में करीब 33 वर्ष पूर्व निर्मित विद्युत उप केंद्र गीडा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गीडा का यह महत्वपूर्ण सब स्टेशन फोरलेन से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस स्टेशन को पक्की सड़क की दरकार है। उद्यमियों की सुविधा के लिए जुलाई में एसडीओ कार्यालय यहीं शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन 6 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है।
विद्युत उप केंद्र गीडा सेक्टर 13 मामला
औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा की स्थापना 1989 में हुई। औद्योगिक इकाइयों को विद्युत आपूर्ति के लिए सेक्टर 13 में वित्तीय वर्ष 1990/91में गीडा द्वारा विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की गई। करीब 33 वर्ष बीत जाने के बाद भी विद्युत उप केंद्र में बाउंड्री वाल का निर्माण नहीं हो सका है जिसके कारण सामानों के चोरी होने का खतरा हमेशा बना रहता है। विद्युत उप केंद्र परिसर में रखे विद्युत उपकरणों की सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों में हमेशा चिंता बनी रहती है। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण विद्युत उप केंद्र तक आवश्यक सामग्री ले जाने में काफी दिक्कतें होती हैं।
6 माह से संसाधनों के अभाव में संचालित हो एसडीओ कार्यालय
बारिश में विद्युत कर्मी व उद्यमियों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में मुख्य अभियंता विद्युत आशु कालिया का कहना है कि एसडीओ के आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए टेंडर किया गया है। जल्द ही संसाधनों की आपूर्ति की जाएगी। विद्युत उपकेंद्र तक सड़क निर्माण तथा सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री निर्माण की जिम्मेदारी औद्योगिक विकास प्राधिकरण की है।
प्रस्ताव दे विभाग, बन जाएगी सड़क : सीईओ
गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने कहा है कि बिजली विभाग प्रस्ताव बनाकर दे, सड़क का उच्चीकरण कर उसकी पिचिंग करा दी जाएगी। गीडा का विकास सर्वोपरि है।