गोपाल त्रिपाठी
– अखिल भारतीय सवर्ण ओबीसी सेना द्वारा स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन
– नर सेवा नारायण सेवा के समानः अमित त्रिपाठी
बडहलगंज, गोरखपुर। अखिल भारतीय सवर्ण ओबीसी सेना संगठन के तत्वाधान में रविवार को उपनगर के बाईपास रोड स्थित शिवाय मैरेज हाल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य, रक्तदान एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1050 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जबकि 58 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने रक्तदान कर किया। उन्होंने कहाकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों का निःशुल्क इलाज कराना संगठन का उद्देश्य है। शिविर में सर्वाधिक मरीज नेत्र व बाल रोग के आए। संगम आई केयर गोरखपुर की टीम ने 350 मरीजों के नेत्र का परीक्षण कर दवाईयां वितरित की। जबकि बाल रोग विशेषज्ञ मंजय सोनी ने 300 बाल मरीजों का परीक्षण कर दवाईयां दी। शिविर में मौजूद चिकित्सक आर्थोपेडिक सर्जन डा गोपाल तिवारी, एमडी चेस्ट डा संजय लाठ, जनरल सर्जन डा मनोज यादव, डा निखलेश मिश्र व डा सीके तिवारी ने भी मरीजों का परीक्षण किया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवीण त्रिपाठी, राष्ट्रीय महासचिव अंकित दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा (दीवानजी) सपना पांडेय, राजीव शुक्ला, संतोष तिवारी (मंटू) अशोक त्रिपाठी, आरके सिंह, जिलाध्यक्ष कमलेश वर्मा, प्रशस्त राय, रत्नेश तिवारी, दिव्यांश यादव, शैलेन्द्र लेन्द्र यादव, आदित्य तिवारी, बबलू तिवारी (संतोष), राम दुबे, शैलेन्द्र यादव, श्रीगोविन्द यादव, रामगोविंद यादव, आशुतोष शाही, चंदन तिवारी, मनीष तिवारी, दुर्गेश पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।