गोरखपुर,(आरएनएस)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के पर्वेक्षण में शासन द्वारा कुख्यात अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे
है।
अभियान व जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश वाद सं0 4362/2022 व 4363/2022 के अनुपालन के क्रम में थाना पीपीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 346/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तगण गोपाल उर्फ रामगोपाल यादव पुत्र स्व0 महेश यादव निवासी ग्राम भिटाहां थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर व नीरज यादव पुत्र स्व0 पंचदेव यादव निवासी भिटहा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर की गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अभियुक्त गोपाल यादव व नीरज यादव उपरोक्त की ग्राम भिटहा थाना सहजनवा मे स्थित एक मंजिला दो मकान, व ग्राम भिटहा के खाता सं0 30,97,207,66,91,86,170,123,217 में भूमि व मकान जिसकी बाजार मे कुल कीमत लगभग एक करोड़ रूपये सम्पत्ति को तहसीलदार सहजनवा, प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज, थानाध्यक्ष पीपीगंज व थानाध्यक्ष सहजनवा की उपस्थिति में जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।