गोरखपुर: गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्तों की 1 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति जब्त

गोरखपुर,(आरएनएस)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के पर्वेक्षण में शासन द्वारा कुख्यात अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे
है।

अभियान व जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश वाद सं0 4362/2022 व 4363/2022 के अनुपालन के क्रम में थाना पीपीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 346/22 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्तगण गोपाल उर्फ रामगोपाल यादव पुत्र स्व0 महेश यादव निवासी ग्राम भिटाहां थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर व नीरज यादव पुत्र स्व0 पंचदेव यादव निवासी भिटहा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर की गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत अभियुक्त गोपाल यादव व नीरज यादव उपरोक्त की ग्राम भिटहा थाना सहजनवा मे स्थित एक मंजिला दो मकान, व ग्राम भिटहा के खाता सं0 30,97,207,66,91,86,170,123,217 में भूमि व मकान जिसकी बाजार मे कुल कीमत लगभग एक करोड़ रूपये सम्पत्ति को तहसीलदार सहजनवा, प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज, थानाध्यक्ष पीपीगंज व थानाध्यक्ष सहजनवा की उपस्थिति में जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें