गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जनपद में सोमवार से खसरा व रूबैल्ला जैसी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई। अभियान के तहत स्वास्थ्य टीम द्वारा छह माह से चैदह वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया गया। महानगर के गीडा स्थित लिटिल फ्लावर व पिपरौली सीएचसी पर चिकित्सा प्रभारी आनंद सिंह ने टीकाकरण अभियान की शुरूआत की।
बडहलगंज प्रतिनिधि के अनुसार सेंट जोसेफ स्कूल बडहलगंज में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा की टीम द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया गया।
जिसकी शुरूआत उपजिलाधिकारी गोला अरूण सिंह ने फीता काट कर की। उन्होंने कहाकि पूर्वांचल में गोरखपुर सहित विभिन्न जनपदों में इंसेफ्लाइटिस के अलावा अन्य संक्रामक बीमारियों का प्रकोप ज्यादा है। जिसकी चपेट में आने से मासूमों की जान जा रही है। खसरा व रूबैल्ला बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में हर अभिभावक स्वयं को शामिल कर अपने पाल्यों का टीकाकरण अवश्य कराएं। प्रिंसिपल फादर डोमिनिक ने विद्यालय में शिविर लगा कर टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेरवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.चंद्रशेखर गुप्ता ने कहाकि पोलियो की तरह इस अभियान को सफल बनाने की जरूरत है।
पहले दिन विद्यालय के चार वर्ष से लेकर चैदह वर्ष तक के 1450 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
गोला प्रतिनिधि के अनुसार उपनगर के एलपीएम स्कूल पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। यहां एसडीएम अरूण सिंह ने अभियान की शुरूआत की। यहां करीब 12 सौ बच्चों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अमरनाथ वर्मा, भागीरथी स्वर्णकार, प्रिंसिपल रेवेण्ट डीके सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा सिकरीगंज स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी पर उरूवा पीएचसी प्रभारी डा.जेपी तिवारी ने टीकाकरण अभियान चलाया। इस अवसर पर सुनील मिश्र, अनुपमा शर्मा, डा.अजीत, डा.नदीम, डा.नित्यानंद, वीरेंद्र श्रीवास्तव, सविता यादव, हौसिला राय, रेखा श्रीवास्तव, नीलम व अंजू सिंह मौजूद रहीं।