अपना शहर चुनें

गोरखपुर: ठंड में पुलिस गश्त के लिए इंस्पेक्टर ने कसे पेंच

सरदारनगर/गोरखपुर। चौरीचौरा के प्रभारी निरीक्षक जयंत कुमार सिंह ने गुरुवार को थाने के पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि ठंड में चोर सक्रिय रहते हैं ऐसे में चोरी की घटनाएं रोकने के लिए गश्त तेज करें। सभी पुलिसकर्मी क्षेत्र में भोर तक गश्त करें। गश्त की भी औचक जांच की जाएगी जो गश्त करते नहीं मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हल्का इंचार्च एसआइ व पुलिसकर्मी दोनों मिलकर क्षेत्र में नियमित गश्त करें। इस दौरान आपराधिक गतिविधि में लिप्त लोगों की भी जानकारी लें। अपराधियों की धर पकड़ के लिए चिन्हित लोगों पर खास नजर रखें। अपराध को रोकने के लिए क्षेत्र के लोगों से भी संपर्क में रहें। बैठक में एसआइ प्रदीप सिंह, चंदन राय, जितेंद्र यादव, आलोक कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन