गोरखपुर : चुनावी रंजिश में मनबढ़ों ने व्यापारी नेता को मारी गोली, हालत गंभीर

-मतदान के दिन भी मनबढ़ों ने पीटकर व बोलेरो चढाकर तीन लोगों को मारने की थी कोशिस

गोरखपुर। बांसगांव थाना क्षेत्र में पिपरा पितांबर गांव में
व्यापारी व भाजपा नेता अनिल पांडेय शुक्रवार की सुबह

अपने पिता मार्कंडेय पाण्डेय, भाई शेषमणि पाण्डेय सहित परिवार के अन्य लोगों को साथ लेकर एक दिन पहले गांव के चुनाव की गुणा गणित पर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान गांव में चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी का मनबढ पति अपने समर्थकों के साथ उनके घर धमक गया। और उन लोगों पर पथराव करने के साथ फायरिंग कर दी। एक गोली व्यापारी नेता को भी लग गई। जिसके बाद परिजन आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से रेफर होने के बाद मेडिकल कालेज में गंभीर हालत में इलाज चल रहा।

बांसगांव व कौड़ीराम संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत पिपरा से सोनू सिंह की पत्नी व पन्नेलाल यादव की पत्नी प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही। बेलूडीहा, घईसरा में मतदान केंद्र बनाया गया था। बुधवार दोपहर करीब एक बजे मतदाताओं को रिझाने को लेकर पन्नेलाल व सोनू के समर्थकों में कई बार नोकझोंक हुई। पन्नेलाल के भाई अमित ने सोनू व उनके समर्थकों को लाठी-डंडे से पीटकर उनपर बोलेरो चढ़ा दिया। घटना के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही, लेकिन पुलिस ने कुछ किया नहीं। बाद में किसी तरह से सोनू व अन्य घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। घटना के अगले दिन शुक्रवार की सुबह खजनी कस्बे में कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यापारी नेता व भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल पांडेय भी गांव वाले मकान पर पिता व भाईयों संग गांव में सम्पन्न हुए चुनाव में हार-जीत पर मंथन कर रहे थे। इसी दौरान पन्ने लाल अपने भाई अमित, भतीजा सुंदर व अन्य समर्थकों के साथ उनके घर पहुंच गए। वहां उन्होंने करीब पांच राउंड फायर किया। इसमें से एक गोली अनिल को भी लगी। हमलावरों ने उनके घर पर ईंट पत्थर भी बरसाया। घर पर भगदड़ मची तो अनिल की 18 वर्षीया पुत्री छत से गिर गई। इससे उसका दाहिना हाथ टूट गया। घटना करीब घंटे भर बाद बांसगांव पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह, एसपी क्राइम डा0 महेन्द्रपाल सिंह, सीओ श्यामदेव बिंद, सीओ एलआईयू के अलावां खजनी, उरूवा, बांसगांव, गगहा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपियों की धर पकड़ करने के साथ ही गांव में शान्ति व्यवस्था कायम करने की कोशिश शुरू कर दी। गांव में एहतियात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस ने घटना को लेकर धारा 147, 148, 149, 307, 504 व 506 आईपीसी के तहत 26 लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। और मुख्य आरोपित पन्नेलाल यादव समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही।

मनबढ़ों की 18 घंटे तक गांव में खुलेआम गुंडई

ग्रामीणों के अनुसार हमलावार पिछले 18 घंटे से गांव में गुंडई कर रहे थे। पुलिस को मामले की जानकारी भी थी। बावजूद इसके पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मनबढ़ो ने मतदान के दिन एक प्रत्याशी के पति व उसके समर्थकों को पीटने के साथ बोलेरो चढा दिया था। उसके बाद से ही व्यापारी व भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस के लापरवाह रवैये से उनके होशले बढते गए और शुक्रवार की सुबह भाजपा नेता के घर पर चढ़कर पथराव करने के साथ ही गोली मार दी।एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि घटना सभी हमलावर जल्द गिरफ्तार होंगे। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना में यदि पुलिस कर्मियों की लापरवाही है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

यह बात भी आ रही सामने

गांव में यह भी चर्चा है कि बेलूडीहा निवासी हरीश चंद्र पांडेय, अनिल का दस हजार रुपये बाकी थे। रुपये मांगने की बात को लेकर दोनों में तनातनी चल रही थी। सुबह हरीश भी हमलावरों के साथ अनिल के घर आये थे। ग्रामीणों के अनुसार घटना की एक वजह यह भी हो सकती है, लेकिन पुलिस इसे पूरी तरह चुनावी रंजिश बता रही है।

कोट :
घटना की पूरी तरह जांच चल रही है। दोनों पक्ष से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। सभी आरोपित पकड़े जाएंगे। उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। यदि घटना में पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी गोरखपुर

पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

एक नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मंझगांवा, गोरखपुर। गगहा थाना एरिया के रियांव में बृहस्पतिवार को मतदान के दिन शाम करीब 6:30 बजे बूथ संख्या 55 के कक्ष संख्या एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी अपनी पार्टी के साथ कागजात तैयार कर रहे थे तभी बस चालक बस लेकर चला गया पीठासीन अधिकारी शकील अहमद ने इसकी सुचना सेक्टर मजिस्ट्रेट हीरालाल को फोन पर दी। सेक्टर मजिस्ट्रेट बूथ पर लगभग 7.30 बजे पहुंचे और सभी को लेकर मतपेटिका के साथ निकल रहे थे। तभी प्रधान प्रतिनिधि वृजेश शाही सहित 50 अज्ञात लोगों ने घेर लिया और अपशब्दों के साथ पूरी टीम को विद्यालय प्रांगण में बंद कर दिया सुचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बांसगांव विनय पाण्डेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मतपेटिका को जमा कराए। पीठासीन अधिकारी शकील अहमद की तहरीर पर वृजेश शाही सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 17ग,143,341,353,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रात को 7.40 बजे विद्यालय पर एक कमरे में मतपेटिका के साथ कुछ कर्मचारी मौजूद थे जिससे ग्रामीणों को आशंका हुई की मत पेटिका में मत पत्र फर्जी डाले जा रहे हैं।

चुनावी रंजिश : मनबढ़ों ने प्रत्याशी के बेटे को बुरी तरह पीटा
गोला, गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के बारानगर गांव में शुक्रवार की दोपहर में चुनावी रंजिश को लेकर मनबढों ने गोल बंद होकर गांव में महिला प्रधान प्रत्याशी के बेटे को लाठी-डंडो से बुरी तरह पीट दिया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पहुंची पुलिस ने घायल सचिन को अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बारानगर गांव में बेबी जायसलाल पत्नी महेंद्र जायसवाल प्रधान पद की प्रत्याशी थी। चुनाव प्रचार एवं मतदान के दौरान नोकझोक से चिढ़े पूर्व प्रधान के मनबढ बेटे व उनके समर्थकों ने शुक्रवार की सुबह फोन से उसे चौराहे पर बुलाकर लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाई। पीड़ित ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दे दिया है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें