गोरखपुर : शिवचर्चा से निकल रहे प्रधान प्रत्याशी व समर्थकों पर मनबढ़ ने बरसाई गोलियां

-प्रधान प्रत्याशी समेत तीन घायल, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज
-गांव में आयोजित शिवचर्चा निकल रहे थे प्रधान प्रत्याशी व समर्थक

गोरखपुर।
बेलीपार के हाटा चंदौली गांव में मंगलवार की दोपहर चुनावी रंजिश में मनबढ़ ने शिव चर्चा में शामिल प्रधान पद की प्रत्याशी के निवर्तमान प्रधान व उनके एक समर्थक को गोली मार दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर भगदौड़ मच गई। गांव के लोगों ने साहस दिखाते हुए गोली चलाने वाले युवक को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। डीएम के विजयेंद्र पांडियन व एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

बेलीपार इलाके के हाटा चंदौली गांव से प्रधान पद की प्रत्याशी शीला गुप्ता के समर्थन में निवर्तमान प्रधान अखिलेश सिंह गांव के समय माता स्थान पर शिव चर्चा करा रहे थे। दोपहर बाद 3.30 बजे उसी गांव के दूसरे प्रधान पद के प्रत्याशी संतोष निषाद का समर्थक जयेश निषाद पहुंचा। आते ही उसने अखिलेश सिंह व शीला को लक्ष्य कर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से अखिलेश, शीला देवी और उनके सहयोगी नंद गोपाल घायल हो गए। वारदात के बाद भाग रहे जयेश को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद पिस्टल समेत पुलिस को सौंप दिया। परिवार के लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। अखिलेश सिंह के सीने व गर्दन में तीन व नन्द गोपाल प्रजापति के पैर में एक गोली लगी है। दोनों को डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां अखिलेश सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रधान प्रत्याशी शीला देवी के दाएं हाथ को छूते हुए गोली निकल गई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

हिरासत में लिए गए जयेश से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बांसगांव श्याम देव, थाना प्रभारी बांसगांव भैया छविनाथ, थाना प्रभारी गगहा सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल के चार खोखे बरामद किया है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाया। वारदात की साजिश रचने वाले दूसरे प्रत्याशी संतोष व उसके साथियों की तलाश में बेलीपार पुलिस छापेमारी कर रही है। लेकिन गांव से निषाद जाति के लगभग सभी घरों से युवक फरार हो चुके हैं।

घटना की सूचना पर डीआईजी डॉक्टर प्रीत विंदर सिंह, डीएम के विजयेंद्र पांडियन व एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। और गांव में डेढ सेक्शन सीआरपीएफ टीम को गांव में तैनात करने को कहा। तथा इस मामले में मातहतों को कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान गांव के एक युवक ने ग्राम सभा की जमीन तथा रास्ते के जमीनी रंजिश को लेकर युवक द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। इस पर भी पुलिस की टीम जांच कर रही है।

तीन बार से लगातार प्रधानी जीत रहे अखिलेश

हाटा चौदौली गांव से निवर्तमान प्रधान अखिलेश सिंह अपनी लोकप्रियता से तीन बार से लगातार प्रधान निर्वाचित होते रहे हैं। इस बार आरक्षित सीट पिछड़ी होने पर उन्होंने अपने गांव की ही शीला देवी गुप्ता पत्नी राजकुमार को समर्थन देकर मैदान में उतारा है । इसी सीट से चंदौली बुजुर्ग निवासी संतोष निषाद भी प्रधान पद का प्रत्याशी है । कोविड 19 के दिशा निर्देश के पालन मे लापरवाही ही जिले में बढ़ा रही संक्रमितों की संख्या: डा० अरविंद श्रीवास्तव
० स्वास्थ्यगत नि:शुल्क परामर्श के लिए हेल्पलाइन 9415205533 पर प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक ले सकते हैं निशुल्क परामर्श]

मिर्जापुर। जिले में जिस रफ्तार से कॉविड १९ का संक्रमण फैल रहा हैं, वह अत्यंत गंभीर समस्या है और खास कर समाज में ४०+ के आयु के ७०% लोग शुगर बीपी आदि बीमारियों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं और कोविड 19 के दिशा निर्देश के पालन की लापरवाही ही मुख्य कारण है। यह मानना है जिले के नीमा भवन न्यास के महासचिव एवं नीमा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 अरविंद श्रीवास्तव का।

डा0 श्रीवास्तव का कहना है कि जब तक जीवन के मूल्य आभास नहीं है, तभी तक आप इस तरह की लापरवाही कर के आप और समाज को खतरे में डाल रहें हैं। कहाकि आप याद कीजिए फर्स्ट लॉक डाउन क्या उसी तरह से आप और हम नही रह सकते हैं, क्योंकि यदि इस माह हम सबने मिलकर कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन नही किया, तो स्थिति कितनी भयानक होगी, शायद कल्पना न होगी। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा आदि महानगरों के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड नही है, इसलिए आप अपने दिल दिमाग से फर्स्ट लॉक डाउन मान कर के अपने को अपने इष्ट मित्रों को बचाने के संकल्प लीजिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता हो, तो मुझे प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है। डा अरविंद श्रीवास्तव का हेल्पलाइन नंबर 9415205533 है, घर में सुरक्षित रहते हुए कोई भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें