गोरखपुर : अब पहले से बेहतर होगी यूपी 100 की सेवा, बनाया ये प्लान…

गोपाल त्रपाठी 
Image result for up 100

यूपी 100 के एसपी एडमिनिस्ट्रेशन ने नोडल अधिकारियो को जारी किया निर्देश

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में संचालित डायल यूपी 100 सेवा को पहले से बेहतर बनाने और रिस्पांस टाइम कम करने की घोषणा की है। जिसके बाद से ही विभाग यूपी 100 सेवा के बेहतरी की कवायद में जुटी हुई है। इसे लेकर विभाग ने इस सेवा की तमाम खामियों को भी चिन्हित किया है।
    डायल यूपी-100 सेवा आईटेक्स प्रकोष्ठ लखनऊ मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक प्रशासन एमपी वर्मा ने जनपदीय नोडल अधिकारियों, निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षको को पीआरवी की रख-रखाव सहित चिन्हित खामियों को तत्काल दूर करने का महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया। जिसमें पीआरवी वाहनों को क्रियाशील रखने सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर करने का जिक्र है।

पीआरवी वाहनो को लेकर विभाग मुख्यालय द्वारा जारी निर्देश

1- पीआरवी वाहनो की दशा को क्रियाशील रखा जाय
2- आफरोड दशा के वाहनो को व्यक्तिगत रूचि लेकर आनरोड कराया जाए।
3- माह में 400 रूपये का व्यय करते हुए वाहनो की नियमित सफाई, माह में दो बार प्रेशर वाक्यूम क्लीन पाॅलिश तथा मेंटेनेंश को रखना।
4- निरीक्षक, उपनिरीक्षक वाहन पायलटो से प्रोटोकाल पालन, अनुशासन व सद्व्यवहार के लिए प्रोत्साहित करें।
5- पायलट के साथ ही वाहन विस्थापन किया जाए।
6-होमगार्ड पायलट की ड्यूटी उनके गृह क्षेत्र के करीब लगाया जाए।
7- वाहनो की सर्विसिंग में निर्धारित मापदण्ड व समयबद्धता का पालन।
8- सभी वाहनो को मानक के अनुसार चलाया जाय।
9- उपनिरीक्षक यूपी 100 के पास जनपद स्तर पर संचाल व विस्थापन का पूर्ण दायित्व।
10- उप निरीक्षक यूपी-100 पीआरवी पायलट व तकनीकी कर्मियो को तीन दिन का अवकाश दे सकते है, बशर्ते वाहन संचालन में व्यवधान ना हो।
11- पीआरवी वाहनो के लंबित बिलो का भुगतान व अनुदान की मांग समय से करें।
12- उपनिरीक्षक सुनिश्चित करने के लिए ओडोमीटर रीडिंग के बिना ईधन ना दिया जाय।
13- वाहन पायलट एमडीटी व जीपीएस को सदैव आन रखे।
14- यूपी-100 में समायोजित तकनीक कर्मियो को योग्यता के अनुसार उपयोग लिया जाय।
15- वाहनो के रिपेयर तथा वर्कशाप में लंबित वाहनो की तकनीकी पर्यवेक्षण कर भेजा जाय।
16- आईटेक्स मुख्यालय पर प्रेषित रिपोर्ट पर उपनिरीक्षक व निरीक्षक का हस्ताक्षर अवश्य हो।
17- आईटेक्स से मांगी गई सूचनाओं को प्रेषित करने का दायित्व निरीक्षक यूपी 100 का होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें