गोरखपुर : पुलिस वाले अब हो जाये सावधान, किया ये काम तो गिरेगी गाज

गोपाल त्रिपाठी 
गोरखपुर। वाहन लिफ्टिंग की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए के लिए रेंज के आईजी जयनारायण सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उनका कहना है कि वाहन चोरी की घटनाएं हुई तो संबंधित बीट के पुलिस कर्मियों के साथ ही थानेदारों के खिलाफ भी कारवाई की जायेगी। यानी लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय है । परिक्षेत्र के आईजी जय नारायन सिंह ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
विदित हो कि वाहन लिफ्टिंग की घटनाओं में बाढ़ आ गई है आए दिन वाहन लिफ्टर 2-4 वाहनों पर अपना हाथ साफ कर रहे हैं, हर एक घटनाओं के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर वाहनो की बरामदगी और वाहन लिफ्टरों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने के प्रति वाहन स्वामियों के सामने दंभ भरते हैं । संयोग बस एक या दो बाहनो की बरामदगी करने के बाद पुलिस इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है।
 घटनाओं के मद्देनजर परिक्षेत्र के आई जी जय नरायन सिंह ने बाहन लिफ्टिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही रेंज के पुलिस कप्तानो को सख्त निर्देश दिया है कि और कहा है कि जिस इलाके में घटना होगी उस इलाके में तैनात वीट सिपाही के साथ ही थानेदार भी जिम्मेदार होंगे।  बाहन लिफ्टरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक अभियान चलाकर कार्रवाई की कराये जाने के भी आदेश आईजी ने दिया है, जिससे वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें