– अत्याधुनिक प्रोटेक्टर खरीदने के लिए विभाग को मिला एक करोड़
गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। प्रदेश सरकार दंगाइयों से निपटने एवं उन्ही के बीच में घुसकर भीड को काबू करने के लिए पीएसी जवानों को सबसे अलग ढंग का हथियार (सुरक्षा कवच) मुहैया कराने जा रही है। अब बरसते पत्थर, चलते लाठी डंडे या छतों से फेंके जा रहे तेजाब और बम जवानों के पैर नहीं उखाड सकेंगे।
सिर से पांव तक पीएसी के जवान ऐसे सुरक्षा चक्र से लैश होंगे, जिसे तोड पाना अब किसी के लिए आसान नहीं होगा। वैसे फिलहाल इनकी तैनाती मुरादाबाद अलीगढ़ मेरठ कानपुर बरेली लखनऊ मुजफ्फरनगर वाराणसी फैजाबाद जैसे संवेदनशील जिलों में किये जाने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के और भी संवेदनशील जिलों को चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है। पिछले दिनों में बिगड़े हालातों के मद्देनजर शासन ने यह फैसला लिया है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि अत्याधुनिक प्रोटेक्टर को खरीदने के लिए पहले चरण में शासन द्वारा एक करोड रूपया भी मुहैया कराया जा चुका है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के बरेली व मुरादाबाद जनपद दंगे आग में जल चुके हैं। उपरोक्त जनपदों में पूर्व में हुई दंगाई घटनाओं ने पीएसी को बज्र की तरह मजबूत करने की आवश्यकता महसूस करायी जिस पर शासन ने इस प्लान को हरी झंडी भी दे दी है।
अब तक प्रोटेक्टर के नाम पर हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर ही दिया जाता था परंतु अब सिर से लेकर पांव तक का प्रोटेक्टर दिया जा रहा है, जो अत्याधुनिक ढंग से सुसज्जित होगा। इस संबंध में एडीजी पीएससी ने बताया कि यह ऐसा प्रोटेक्टर होगा जिस पर किसी केमिकल्स ज्वलंत पदार्थ ईट पत्थर जैसी किसी भारी चीज का कोई असर नहीं होगा। लेटेस्ट डिजाइन वाले इस प्रोटेक्टर की खरीद के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
विदित हो कि प्रदेश सरकार ने गोरखपुर जिले में पीएसी की महिला बटालियन खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। जमीन मिलते ही बटालियन के निर्माण का काम भी शुरू कर दिया जायेगा।महिला पीएसी बटालियन भी अत्याधुनिक हथियारों से लैश रहेगा।