गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव में शुक्रवार की देर रात एक साधु की हंसिये से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक का शव शनिवार को गांव के बाहर बोडीहवा पोखरे में मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ खजनी और एसपी दक्षिणी बिपुल श्रीवास्तव ने घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्वायड टीम पहुंचकर महत्वपूर्व जानकारी जुटाई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, परमेश्वरपुर निवासी ललई कनौजिया (70) पुत्र स्व. संतु गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के बगल में कुटी बनाकर अकेले रहते थे, वह साधु थे। उनके परिवार के लोग गांव में रहते हैं। शुक्रवार की रात साधु की पत्नी मनराजी उनके लिए भोजन लेकर कुटी पर गई थीं, फिर घर वापस चली आईं।
शनिवार की सुबह में ग्रमीण जब विद्यालय की तरफ गए तो तालाब में शव देखकर शोर मचाने लगे। वहीं इस दौरान साधु की कुटी से लेकर तालाब तक खून के निशान मिले और बगल में हंसिया भी खून से सना मिला।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर हरपुर थानेदार मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी होने पर सीओ खजनी योगेंद कृष्ण नारायण और एसपी दक्षिणी बिपुल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए।
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने भी छानबीन की। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो लड़के बेचई व रघुनाथ हैं। मृतक के छोटे पुत्र रघुनाथ ने पुलिस को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।
इस संबंध में सीओ खजनी योगेंद कृष्ण नारायण ने कहा कि साधु की हत्या हुई है, अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने कुछ नमूने जुटाए हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।