गोरखपुर: गुलहरिया में सब्जी विक्रेता की हत्या, पुलिस की जांच-पड़ताल में मिला शव

गोरखपुर। में बुधवार को एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली है। यह लाश गुलरिहा इलाके के शिवपुर सहबाजगंज स्थित एक खाली प्लाट की झांड़ियों में मिली। मृतक की पहचान अयोध्या के सिकंदरपुर निवासी रवि गुप्ता (27) के रुप में हुई।रवि यहां गुलरिहा इलाके के शिवपुर शहबाजगंज में ही किराए के मकान में रहकर मिलन चौराहे के पास सब्जी की दुकान लगाता था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।वहीं, रवि की बहन नंदनी की ससुराल शाहपुर के जंगल सालिक राम में है। रवि की अभी शादी नहीं हुई थी। वह दो बहनों और तीन भाइयों में चौथे नंबर का था। परिवार के लोगों ने बताया, उनकी शनिवार को दिन में रवि से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया था कि वह सब्जी लेने मंडी जा रहा है।

लेकिन रात 9 बजे फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। तभी से घर के लोग काफी परेशान थे। उन्होंने रवि के परिचितों के यहां पता किया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद अयोध्या से माता-पिता और भाई सभी गोरखपुर आ गए।परिवार के लोग चार दिनों से उसकी तलाश कर ही रहे थे कि बुधवार की सुबह एक खाली प्लाट की झाड़ी में उसकी लाश मिली।बेटे की लाश देखकर परिवार के लोगों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन रोने- बिलखने लगे।

वहीं, झाड़ी में युवक की लाश इस हालत में पड़ी थी कि जैसे कोई मुस्लिम समाज का व्यक्ति बैठकर नमाज पड़ रहा हो। सिर जमीन के तरफ झुका हुआ था। शव देखने से दो-तीन दिन पुराना लग रहा था। कान से खून बह रहा था।इसे लेकर परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। हालांकि परिवार के लोगों ने किसी से किसी तरह की रंजिश होने की बात से इंकार किया है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी। परिवार की तरफ से अगर तहरीर मिलती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें