अयोध्या। बाराबंकी पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह पलटवार करते हुए कहा कि वह स्वच्छ राजनीति में विश्वास करते हैं और उसी सिद्धान्त पर जिले में कई दशकों से राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने कहा लगभग 20 वर्षों के राजनीतिक कैरियर में उनके ऊपर कोई आरोप नही लगा सका और जब विषम परिस्थितियों में चुनाव हारने के बाद इस बार चुनाव में विजय दर्ज कराया तो विरोधियों को खटकने लगा, जिन दो व्यक्तियों के धमकी दिए जाने के आधार पर उनपर मामला दर्ज हुआ है पूर्णतः निराधार है, उनका कहना है निष्पक्ष जांच में मामला साफ होगा।
साथ ही उन्होंने कहा जिस वक्त उनको आरोपित कर उनपर मुकदमा पंजीकृत किया गया तब वह एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे थे उन्होंने कहा उनका सीडीआर निकाल लिया जाए मामला साफ हो जायेगा उनका कहना है बिना किसी ठोस आधार के किसी के भी कहने पर विधानसभा सदस्य पर मुकदमा पंजीकृत करना उचित नही है।
बताते चलें कल 9 अप्रैल को रेलवे भवन निर्माण में गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के नाम पर कार्यरत इंजीनियर से 2 प्रतिशत की रंगदारी गिरफ्तार विक्रम सिंह व सुरेंद्र कालिया द्वारा मांगी गई थी जिसपर बाराबंकी पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।