भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जमीनी विवाद में एक गोसेवक की गोली मारकर हत्या कर दी। दूसरे गोसेवक की हालत गंभीर बनी हुई है। आधा दर्जन हमलावरों पर आरोप लगाया गया है, जिसमें पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गोशाला की जमीन को लेकर विवाद चला रहा था, इसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पाकर एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना देर रात की है। आधा दर्जन बदमाशों ने सरूरपुर थाना इलाके के पांचली बुजुर्ग की गोशाला पर हमला बोल दिया। एक गोसेवक नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि दूसरा गोसेवक हारून गोली लगने से घायल हो गया, गम्भीर हालात में उसे बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। नेत्रपाल के भाई चरण सिंह ने बदमाशों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई और गांव में जाकर शोर मचा दिया, लेकिन बदमाशों से घबराए ग्रामीण पुलिस के आने का इंतजार करते रहें। गोशाला पर हमले की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी देहात केशव कुमार कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे, तुरंत ही घायल हारून को पहले मेरठ और फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में खेतों में कॉम्बिंग भी की है, लेकिन बदमाशों का कही सुराग नहीं लग सका। मृतक नेत्रपाल के भाई चरण सिंह ने बताया, नेत्रपाल और हारून सो रहे थे और वह मोबाइल चला रहा था, तभी करीब आधा हथियारबंद बदमाश गोशाला में दाखिल हो गए। हमलावरों मे खाट पर सो रहे नेत्रपाल और हारून की पिटाई करनी शुरू कर दी, इसके बाद दोनों को खींचकर थोड़ी दूरी पर ले गए, तभी एक बदमाश ने चरण सिंह से मोबाइल फोन लूट लिया और उसकी भी पिटाई शुरू कर दी, चरण सिंह जैसे-तैसे बदमाशों के चंगुल से छूटकर शोर मचाता हुआ गांव की तरफ भाग गया, इस बीच बदमाश ने गोलियां चलानी शुरू कर दी और नेत्रपाल की हत्या कर दी, साथ ही हारून को भी मरा समझकर हमलावर वहां से भाग निकले। भारी पुलिस फोर्स को किया तैनात घटनास्थल पर पुलिस के आते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गोशाला को लेकर जमीनी विवाद भी सामने आ रहा है। पुलिस ने उस एंगल पर भी काम करना शुरू कर दिया है। एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने कहा कि गोशाला पर हमला और दो लोगों को गोली लगने की सूचना मिली, इनमें से एक की मौत हो गई है। घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। इस मामले में प्रारंभिक जांच में चारागाह को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। नामजद 6 लोगों में से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्द ही इस केस से पर्दा उठा दिया जाएगा।