अमरोहा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने करवाचौथ पर्व का हवाला देते हुए पत्नी की सेवा करने के नाम पर एक दिन का आकस्मिक अवकाश मांगा। उसका अवकाश संबंधी यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सीएमओ ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब तलब किया है। सीएमओ कार्यालय में बतौर कनिष्ठ सहायक तैनात राजकुमार ने मंगलवार को सीएमओ के नाम एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि करवाचौथ पर प्रात:काल से उन्हें अपनी पत्नी की सेवा करनी है। इसके कारण घर में सुख-शांति तथा खुशहाली आती है।
पति बोला- महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए रखना है व्रत
उस महान धर्मपत्नी की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखना है। राजकुमार का यह पत्र उनके ही किसी साथी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
सीएमओ डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि राजकुमार ने पोर्टल पर आवेदन कर उनसे अवकाश तो लिया है मगर उसमें करवाचौथ का जिक्र नहीं है। मगर उनका हस्ताक्षरित अवकाश संबंधी एक अन्य पत्र वायरल हो रहा है। उसमें करवाचौथ का व्रत रखने व पत्नी की सेवा करने की बात लिखी गई है। इस संबंध में उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जा रहा है।