बहराइच : सरकारी हैंडपंप बना शोपीस, बूंद-बूंद को तरसे गांव वासी

पयागपुर/बहराइच। ब्लॉक मुख्यालय पयागपुर के गेट पर लगा सरकारी हैंडपंप पड़ा है खराब, तो गांव के हैंडपंपों का क्या हाल होगा ? जहां अब लोगों को शुद्ध पानी की जरूरत पड़ रही है, वहीं जल ही जीवन बताया जा रहा है l आए दिन ब्लॉक मुख्यालय पर भीड़ भाड़ बनी रहती है वही गेट के बगल में लगा सरकारी इंडिया हैंडपंप सूखा पड़ा है, आने जाने वाले राहगीर व समस्या लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने वाले नागरिकों को पानी के लिए भटकना पड़ता है l

गर्मी के दिनों में आम लोगों की प्यास कैसे बुझाएगा जल निगम का नल

अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी खरीदने पर मजबूर हो रही जनता l क्षेत्र के समाजसेवी संतोष तिवारी ने कहा कि यह दुर्भाग्य ही माना जाए कि दिया तले अंधेरा है, जो ब्लॉक मुख्यालय पयागपुर नगर पंचायत में आता है, जहां का सरकारी हैंडपंप शो पीस बना हुआ है l जब इस संदर्भ में नगर पंचायत पयागपुर के लिपिक राजेश श्रीवास्तव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है नगर पंचायत में खराब हैंडपंप ठीक कराए जाएंगे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें