उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार देश में मजदूरों की फौज तैयार कर रही है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए टिकैत ने कहा कि पूरे प्रदेश में छुट्टा पशुओं की समस्या अत्यंत विकट है. आवारा पशुओं ने किसानों को परेशान कर रखा है. फसलों के चरे जाने से खेती पिछड़ रही है, जिससे पैदावार भी घट जाती है.
चुनावी दौर में लगातार किसान नेता राकेश टिकैत केंद्र और प्रदेश सरकार को निशाने पर ले रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुनावी बेईमानी की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं. हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा था कि जो जिला पंचायत चुनाव में हुआ था. अगर वही हाल रहा तो फिर इनको कौन हरा पाएगा. जबकि जनता इनको वोट नहीं देती है.
टिकैत ने एक बयान में कहा कि वर्तमान सरकार का केस जनता ने निपटा दिया है. अब बचे हुए तीन चरणों में सरकार की विदाई तय हो जाएगी. किसान नेता ने कहा कि वो किसी राजनैतिक दल का समर्थन और विरोध नहीं करते हैं. लेकिन उनके निशाने पर सिर्फ उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार है. इससे पहले उन्होंने बीजेपी पर दगों की राजनीति का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड में कहा था कि बीजेपी जीतने के बाद इस बार दंगा मंत्री का नया पोस्ट बनाएगी. वह लगातार बीजेपी के विरोध में प्रचार कर रहे हैं.