
भास्कर समाचार सेवा
हस्तिनापुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जैन स्थानक धर्मशाला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर वर्ग के समापन के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने की। वर्ग प्रमुख भंवर सिंह रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर ने भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया प्रथम सत्र में उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में घोटालों की सरकार चलती थी लेकिन, 2014 के बाद से देश में गांव, गरीब, मजदूर, शोषित, वंचित व राष्ट्र को समर्पित सरकार है, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय के सपने को साकार करने का काम करती है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में हस्तिनापुर क्षेत्र से विधायक व जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए निरंतर अग्रसर है। तृतीय सत्र समापन में पुन: राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि हम सबको भी मोदी-योगी के मिशन पर कार्य करते हुए जन-जन को सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसके लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने सत्र का समापन की घोषणा की। जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, हरीश चौधरी, समीर चौहान, जिला मंत्री सुनील पोसवाल, मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अतुल त्यागी, श्रीराम धनतला, राजकुमार शर्मा, नीरज गोयल, ओम प्रकाश पाल, मोहन गुर्जर, राजीव चौधरी, सोमनाथ पपनेजा, कपिल, मनीष, सतेंद्र, गौरव, सूरज आदि उपस्थित रहें।