सरकारी कागज फाड़े, SI-चौकीदार से हाथापाई…लखनऊ पुलिस चौकी में दो भाइयों का उत्पात…1 गिरफ्तार

लखनऊ के पारा कोतवाली क्षेत्र की डॉक्टर खेड़ा चौकी में गुरुवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। रात करीब 1:30 बजे अजय गोस्वामी और उसका भाई मनोज गोस्वामी चौकी में घुस गए। दोनों ने चौकीदार लाल बहादुर से मारपीट की।

आरोपियों ने चौकी में जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने खिड़कियों के शीशे तोड़े और सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया। एसी और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार के पहुंचने पर उनसे भी मारपीट की और उनकी जेब से 1300 रुपए छीन लिए।

अजय गोस्वामी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने घेराबंदी कर रात करीब 3 बजे मुख्य आरोपी अजय गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। उसका भाई मनोज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने लूटे गए 1300 रुपए भी बरामद कर लिए।

परिवार वालों ने थाने में हंगामा किया

शुक्रवार सुबह आरोपी के परिवार वालों ने थाने में हंगामा किया। अजय के पिता नन्द किशोर, बहनोई कुणाल मिश्रा, पत्नी मिथलेश और बहन कमलेश गोस्वामी पर शांति भंग और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया।

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

उच्चाधिकारियों ने चौकी का निरीक्षण किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस चौकी में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक