किसानों के नलकूप की बिजली निःशुल्क करके अपना वादा निभाए सरकार: शंखधार

भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। सोमवार को भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने हमारा फैमिली ढाबा पर प्रेस बार्ता करते हुए कहा है कि वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव से पूर्व अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 (घोषणा पत्र) में किसानों को नलकूप की बिजली निशुल्क देने का संकल्प किया था। उत्तर प्रदेश के किसानों ने वर्तमान सरकार के संकल्प पत्र 2022 पर पूर्ण विश्वास करते हुए उत्तर प्रदेश के इतिहास में 37 वर्ष के बाद पुनः मार्च 2022 में सरकार की एतिहासिक वापसी कराई परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों को दिए गए अपने वचन का पालन नही किया है। और सरकार गठन के बाद विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अनियंत्रित होने से बिजली में अघोषित कटौती करने की मनमानी बढ़ती जा रही है जिससे प्रदेश का किसान व आम जनसमाज में सरकार के नियंत्रण पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है किसानों की इन भावनाओं व मांगों को समझ कर भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश ने योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प को याद दिलाने के लिए शोशल मीडिया द्वारा सरकार को अवगत कराने का प्रयास किया और इसी क्रम में आज सोमवार को भारतीय किसान संघ पूरे प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ प्रेस बार्ता कर किसानों को नलकूप की बिजली निःशुल्क देने के संकल्प व अनियंत्रित अधिकारियों पर नियंत्रण करने और अघोषित बिजली कटौती को रोस्टर के अनुसार देने की मांग को लेकर 10 मई तक प्रत्येक गाँव तक पहुंचकर जन जागरण करने का निर्णय लिया है। तथा उसके बाद दिनांक 11 मई को प्रत्येक जिला मुख्यालय से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित सम्बन्धित जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा। प्रेस बार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष डॉ राजीव गंगवार, जिला मंत्री राजवीर यादव, इरशाद हुसैन, पवन गंगवार, देवेन्द्र गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक