औरैया के ग्राम प्रधान संगठन ने एकजुटता पर झोंकी ताकत

अजीतमल-औरैया। पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश की बैठक शिव शक्ति मैरिज होम में आहूत की गई जिसमें दूर दूर से आए संगठन के कार्यकर्ता एवं प्रधानों ने प्रतिभाग किया। ग्राम प्रधान संगठन कानपुर देहात जिला प्रभारी सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी ग्राम प्रधान का शोषण तथा उत्पीड़न किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा कानपुर देहात को आदर्श जनपद बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे श्री त्रिपाठी जिला प्रभारी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ताकत से निभाएंगे और पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन कानपुर देहात को बहुत मजबूत एवं सक्रिय करने में तन मन धन से पूरा प्रयास करेंगे पत्रकारों को संबोधित करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि निष्क्रिय ब्लॉक कमेटियां का पुनर्गठन किया जाएगा ।

संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकत्र रहने पर जोर दिया

शक्ति युवा कर्मठ साथियों को जिला कार्यकारिणी में स्थान दिया जाएगा और जिले से कुछ नाम मंडल कमेटी के लिए भी भेजे जाएंगे प्रभारी ने एन एम एम एस को समाप्त करना ग्राम निधि में की जा रही कटौती को समाप्त करना ग्राम पंचायतों द्वारा दिए जा रहे मानदेव के लिए अलग से मत स्थापित कराना ग्राम प्रधानों के मानदेय को माननीय सांसद तथा माननीय सांसद अध्ययन में परिवर्तित करा कर अलग से मत कराना तथा रु0 25000 वेतन तथा रु08000 पेंशन प्रतिमाह दिलाना ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोष की स्थापना कराना ग्राम प्रधान या उनके परिवारी जन को अनिवार्य रूप से शस्त्र लाइसेंस दिलाना टोल प्लाजा पर टोल फ्री कराना वर्सोवा रेल में सम्मानजनक एक साथी के साथ निशुल्क यात्रा तथा ग्राम प्रधानों को निशुल्क विरोध विशेष चिकित्सा प्रदान कराना विकास कार्यों के दौरान फर्जी मुकदमा वह कार्य प्रधानों को बचाना थानों व सरकारी दफ्तरों में ग्राम प्रधानों को सम्मान दिलाना ।

73वें संविधान संशोधन को लागू कराना संगठन की मुख्य विशेषताएं हैं प्रभारी ने जिले के समस्त ग्राम प्रधानों से एकजुट होने की अपील की और जिले की सभी प्रधान संगठन की बैठकों में कार्यक्रमों में तथा संघर्षों में पूरी ताकत वतन मंथन लगाकर भाग ले। इस अवसर पर ब्लॉक जनपद तहसील के समस्त पदाधिकारी और समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें