सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भव्य आयोजन: 165 जोड़ों का हुआ विवाह, प्रत्येक जोड़े को मिले 35 हजार

सिद्धार्थनगर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण में मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 165 जोड़ो में हिन्दू समुदाय के 130 जोड़ों, तथा मुस्लिम समुदाय के 14, बौद्ध धर्म -21 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू, बौद्ध एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोगों को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है आज मुझे महसूस हो रहा है कि जैसे मैं अपनी बेटी की शादी कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन के कुशल नेतृत्व में भव्य रूप से सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है।

गरीब परिवारों के बेटियों को अपनी शादी धूमधान से होने की चिन्ता रहती है आज मुख्यमंत्री द्वारा उनकी चिन्ता को दूर करते हुये समान रूप से सामूहिक विवाह के माध्यम से भव्य रूप से करने का कार्य किया है। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने सभी नवयुगल जोड़ों को अर्शीवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री जी गरीबों को समानता की श्रेणी में लाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। इसका परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी सम्पन्न हो रही है।

जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0ने कहा कि प्रत्येक जोड़े के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 35000 दिया जा रहा है तथा 10000 का सामान भी दिया गया है तथा 6000 बारात के स्वागत पर व्यय किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान नवयुगल जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण-पत्र, सांकेतिक चेक एवं मिठाई प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, समेत सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट