लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी में दैनिक भास्कर लखनऊ संस्करण के ब्यूरो कार्यालय का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि अध्यक्षा नगर पालिका परिषद लखीमपुर इरा श्रीवास्तव के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर एडिशनल एसपी नेपाल सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, दैनिक भास्कर लखनऊ संस्करण के समाचार संपादक हेमेंद्र तोमर, मार्केटिंग व्यवस्थापक राजेश यादव व ऐप्जा चीफ को-ऑर्डिनेटर अनुराग सारथी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को दैनिक भास्कर के लखीमपुर तहसील प्रभारी सुनील बरतरिया की पत्नी मंजू बरतरिया द्वारा तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया । जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया।
डॉ इरा श्रीवास्तव ने फीता काटकर, पूजा-अर्चन के साथ किया कार्यालय का उद्घाटन
इसी क्रम मे विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी नेपाल सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह को जिला ब्यूरो चीफ पवन सक्सेना, लखीमपुर तहसील प्रभारी सुनील बरतरिया, जिला क्राइम रिपोर्टर रितेश भसीन व जिला विशेष संवाददाता सतीश कुमार गुप्ता द्वारा माल्यार्पण किया गया जिसके उपरांत पूजा-अर्चन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे दैनिक भास्कर की टीम को बधाई देते हुए बताया कि पूर्व में ही दैनिक भास्कर जनपद में निष्ठा और ईमानदारी से खबरों का प्रकाशन करता रहा है इसी तरीके से भविष्य में भी निष्पक्ष और साफ-सुथरी पत्रकारिता कर समाज में अपना सहयोग प्रदान करता रहे ऐसी मेरी कामना है।
पालिका अध्यक्षा लखीमपुर, दैनिक भास्कर समाचार संपादक, दैनिक भास्कर मार्केटिंग व्यवस्थापक, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी, ऐप्जा को-ऑर्डिनेटर समेत तमाम लोग रहे मौजूद।
एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि मीडिया जो कि एक चौथा स्तंभ कहा जाता है जिसका आजादी से आज तक समाज हित मे बहुत बड़ा योगदान रहा। दैनिक भास्कर से निष्पक्ष समाचार प्रकाशित करने की अपेक्षा जताते हुए कहा कि हम लोगों के द्वारा भी सदैव समाचार को लेकर सहयोग मिलता रहेगा इसी तरह से टीम क्षेत्र में काम करती रहे और निष्पक्षता से समाचार प्रकाशित करती रहे। सीओ सिटी संदीप सिंह ने दैनिक भास्कर समाचार पत्र को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि दैनिक भास्कर इसी तरह से समाज की सच्चाई से जनता को जागरूक कराता रहे।
ऐप्जा चीफ को-ऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने दैनिक भास्कर लखीमपुर टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिले में टीम अच्छी तरीके से काम कर रही है। निष्पक्ष पत्रकारिता करने में समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमें एकजुट होने की आवश्यकता है तभी हम मजबूती से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सकते हैं। इसके लिए एपजा संस्था सभी पत्रकारों के साथ है। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को दैनिक भास्कर लखीमपुर टीम के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नंदकिशोर मिश्रा, जेसीआई राष्ट्रीय स्तर निर्णायक राम मोहन गुप्ता, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी आरती श्रीवास्तव, समाजसेवी बृजेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार रमेश मिश्र, स्थानीय सभासद राकेश मिश्रा, सी ए सोमेश बरतरिया, ऋषब बरतरिया,अविनाश सिंह,अभिषेक शर्मा , मोहित पुरी , सोनू शर्मा, अमन पाण्डेय समेत जिले भर के तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।