
51 सौ महिलाओं व पुरुष ने भरे कलश
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर ब्लॉक के गजाधरपुर में मनकामेश्वर मन्दिर पर आयोजित 5 दिवसीय महारुद्र यज्ञ व वार्षिकोत्सव मेला शनिवार से शुरू हो गया। इस मौके पर भव्य कलशयात्रा निकली। गजाधरपुर मंदिर प्रागण से गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई। कलशयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह नजर आ रहा था।
मनकामेश्वर मंदिर से निकलते हुए यात्रा झिंगरी गायत्री आश्रम मंदिर पर कलश यात्रा पहुंची, जहा झिंगरी नदी में महिलाओं व पुरुषो ने जल भरा आश्रम के पुजारी लाडली प्रसाद वर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ कलशों का शुद्धिकरण किया और कलशों में जल भरा। कर मनोकामनाए की पूजा अर्चना करवाई श्रद्धालुओ के जयकारों से भक्तों में ऊर्जा का संचार होता रहा। बैंड-बाजे की धुन पर भक्त जयकारे लगाते रहे। महिलाएं पंक्तिबद्ध होकर मा का जयकारा लगा रही थी जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया। कलशयात्रा केें प्रबन्धक नान बाबा उर्फ मोरजयध्वज दास रमाकांत दास मिश्रा मनोज सिंह कामता मिश्रा,शेषराज गौड़ रामु गौड़ गुड्डू गौड़,मूल,रिंकू,जगदीश वर्मा राहुल गौड़,राजू वर्मा,गायत्री आश्रम प्रबन्धक लाडली प्रसाद वर्मा ,आदि हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए,प्रबन्धक नान बाबा ने बताया महारुद्र यज्ञ में सुप्रिसद्ध सन्त महंत व कलाकार शामिल होंगे। वार्षिकोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी फूल-पत्तियों से सजाया गया है। मा के दरबार की विशेष सजावट की गई है। वार्षिकोत्सव पर दूर दराज से आए भक्त के दरबार में अर्जी लगा रहे हैं।इस मौके पर आस्थनीय थाने के एसओ परमानन्द तिवारी पुलिसबल मौजूद रही।