गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

हाथी-घोड़े रहे आकर्षण का केंद्र

भास्कर न्यूज

बांदा। डीएम कॉलोनी में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आरंभ हुआ। इससे पहले शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा व्यास भूषण बृजेंद्र शास्त्री की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में शामिल हाथी-घोड़ आकर्षण का केंद्र रहे। वैदिक मंत्रों के साथ कलश स्थापना हुई। प्रतिदिन 2 से 6 बजे तक कथा का आयोजन होगा।

शहर के मोहल्ला डीएम कॉलोनी गली संख्या-2 में श्रीमद्भागवत कथा का आज शुभारंभ हुआ। कथा आरंभ होने से पहले शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर जल कलश धारण कर महिलाओं की टोली नगर भ्रमण को निकली। कथा व्यास पं. भूषण बृजेन्द्र शास्त्री चित्रकूट की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में शामिल हाथी-घोड़े आकर्षण का केंद्र रहे। संकट मोचन मंदिर, महाराणा प्रताप चौक समेत शहर के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर शोभायात्रा वापस लौटी। इसके बाद वैदिक मंत्रों के बीच कलश स्थापना कराई गई। कथा आयोजक ने बताया कि प्रतिदिन 2 से 6 बजे तक कथा का आयोजन होगा। इस अवसर पर कथा परीक्षित रामकिशोरी दि्वेदी, जयराम दि्वेदी, नवल महाराज, राजा बाबू द्विवेदी, मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार, अभिषेक बाजपाई, गोपाल चंद्र अवस्थी, कैलाश चंद, केशव प्रसाद, लल्ला प्रसाद, राम लखन चौरसिया, रजत चौरसिया, दुर्गा सोनी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक