भास्कर ब्यूरो
नई दिल्ली। सीबीडी ग्राउंड स्थित श्री बालाजी रामलीला में नवरात्रि के छठे दिन जटायु वध, राम विलाप, सबरी प्रसंग, बाली वध, हनुमान जी का समुद्र पार कर लंका पहुंचने तक की लीला में भव्य मंचन किया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने लीला का भरपूर आनंद उठाया। कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा (पिल्लू) के अनुसार लीला स्थल पर महामण्डलेश्वर महंत नवल किशोर दास रामायणी, ‘अखाड़ा परिषद हरिद्वार, मनोज तिवारी सांसद, सिद्धार्थन संगठन मंत्री दिल्ली प्रदेश भाजपा , विष्णु मित्तल कोषाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा, रामलीला के मुख्य संरक्षक एवं विधायक अनिल वाजपेयी, डा. योगी दुष्यंत व्यास. जी (महाकाल के) ने उपस्थित दर्ज कराई। लीला कमेटी के चेयरमैन प्रवीण तायल, वाईस चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, लीला मंत्री नरेश सिक्का उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025: दो जनवरी से प्रयागराज में पहली बार लगेगा ‘आयुष महाकुंभ’
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश