यूपी में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का ग्राफ, 24 घंटों में 536 नए मामलो ने मचाया हडकंप

लखनऊ. प्रदेश में कोरोना वायरस (Covid-19) का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 536 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार पार कर गई है। अब तक 3460 श्रमिकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कुल 4658 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 7609 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर भेजे जा चुके हैं। वहीं अब तक 365 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कानपुर में तीन मौतें हुई हैं। आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और प्रयागराज में दो-दो, लखनऊ, नोएडा, फिरोजाबाद, वाराणसी, बस्ती, मुरादाबाद, हापुड़, मथुरा और महाराजगंज में एक-एक मौत हुई है।

आगरा में 1000 हुई मरीजों की संख्या

ताजनगरी में बीते दो दिनों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 पार कर गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 365 मौते हुई हैं जिसमें से 60 मौतें यूपी के आगरा में हुई है। इसके बाद मेरठ में 47, कानपुर में 25, गाजियाबाद, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में 19-19, मुरादाबाद में 13, बस्ती में 11, नोएडा में 10, लखनऊ, बुलंदशहर और झांसी में नौ-नौ, गोरखपुर में आठ, संतकबीर नगर और मथुरा में सात-सात, वाराणसी और प्रयागराज में छह-छह, हापुड़ में पांच मौतें हुई हैं।

यूपी में ट्रूनेट मशीन की सुविधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने के लिए यह जरूरी है कि हमारे सामने वह सारे उपाय होने चाहिए, जो हर प्रकार से संक्रमण की चेन को तोड़ने में मददगार साबित हों। उन्होंने कहा कि पहले चरण में कोरोना की जांच के लिए कोविड अस्पतालों में आरटी पीसीआर मशीन को जोड़ा गया। अब नॉन कोविड अस्पताल में ट्रूनेट मशीन की सुविधा मुहैया करवा रहे हैं। इस मशीन से कुछ समय में कोरोना की रिपोर्ट आ जाएगी। इसके चलते इमरजेंसी सेवाओं को पहले से ज्यादा बेहतर किया जा सकता है। प्रदेश के 75 जिलों और 6 मेडिकल कॉलेज में ट्रूनेट मशीन की आपूर्ति करने में हम सफल रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें