नई दिल्ली (ईएमएस)। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरिकोस मित्सोटाकिस बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका औपचारिक स्वागत किया। मित्सोटाकिस मंगलवार देर रात दो दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उन्हें रिसीव किया था। 16 साल बाद ग्रीस का कोई प्रधानमंत्री भारत आया है। इसके पहले प्रधानमंत्री कोस्टास करमनलिस जनवरी 2008 में भारत आए थे।
मित्सोटाकिस 9वें रायसीना डायलॉग 2024 के चीफ स्पीकर हैं। प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्धाटन करने वाले है। ग्रीस पीएम के साथ हाईलेवल डेलिगेशन भी भारत आया है। इसमें बिजनेसमैन भी शामिल हैं। रायसीना डायलॉग वैश्विक मुद्दों पर चर्चा का मंच है। इसमें मुख्य तौर पर 100 से ज्यादा देशों के विदेश मंत्री बैठक करते हैं। राष्ट्रपति भवन में ग्रीस के पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजघाट में ग्रीस पीएम और उनकी पत्नी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। ग्रीस के प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस ने पीएम मोदी से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। एजियन सागर को लेकर ग्रीस और तुर्किये में तनातनी चलती रहती है। इसके अलावा दोनों नाटो देशों के बीच साइप्रस द्वीप के बंटवारे को लेकर भी विवाद है। ये विवाद 1974 से है। जब ग्रीस समर्थित सैन्य तख्तापलट के जवाब में तुर्की के लड़ाकों ने इस द्वीप पर हमला किया था।