कार्डधारकों को समूह की महिलाओं ने शुरू किया राशन बांटना

बौंडी/बहराइच l  फखरपुर ब्लाक के पांच गांवों में राशन वितरण की नई व्यवस्था लागू हो गई। शासन-प्रशासन ने राशन वितरण की इस नई व्यवस्था में महिला स्वयं सहायता समूहों को भागीदारी दी है। सोमवार से फखरपुर ब्लाक के तीन गांवों में समूह के माध्यम से कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण शुरू कराया गया जबकि दो अन्य समूहों को कोटे की दुकानें आवंटित की गई है। क्षेत्र के घरेहरीपुर गांव में राम प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण किया।

समूह संचालिका कविता मिश्रा ने बताया कि कार्डधारकों का सम्मान व अधिकार सर्वोपरि रहेगा। उन्हें मानक के अनुसार समय पर सुविधाजनक तरीके से राशन वितरित किया जाएगा। कोविड-19 के नियमों का पालन भी किया जाएगा । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक मिशन मैनेजर राम शंकर ने मौके पर पहुंच समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य सरकार की ओर से किया जा रहा है। महिलाओं को पारदर्शिता के साथ राशन वितरण को कहा गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था से कालाबाजारी व अनियमितता पर रोक लगेगी।

इन महिला समूहों को भी मिली राशन वितरण की जिम्मेदारी

ग्राम गुंजौली- अंबेडकर प्रेरणा स्वयं सहायता समूह

ग्राम सिलौटा-आरती प्रेरणा स्वयं सहायता समूह

घुरेहरीपुर-राम प्रेरणा स्वयं सहायता समूह

शरदपारा-कृष्णा प्रेरणा स्वयं सहायता समूह

सरायजगना- माही प्रेरणा स्वयं सहायता समूह

खबरें और भी हैं...