भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से जीआरपी आरपीएफ ने स्टेशन परिसर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न ट्रेनें को चैक किया गया तथा यात्रियों के सामान बैग आदि की तलाशी ली गई वहीं सभी प्लेटफार्म, सीढ़ियों के नीचे ऊपर, बुकिंग विंडो, प्रतिक्षालय सर्कुलेशन एरिया आदि सभी जगहों पर चेकिंग की गई। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्टेशन परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है एवम सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरती जा रही है,चेकिंग के दौरान कुशलता रही। चेकिंग अभियान के दौरान जीआरपी थाना प्रभारी आरपीएफ कंपनी कमांडर सहित पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा।