घर में घुसकर मेहमानों पर किया हमला, कई घायल

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/मुंडाली। आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर मैयत में शरीक हुए मेहमानों पर हमला बोल दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

खालिद पुत्र हसरत ग्राम निवासी अजराड़ा थाना मुण्डाली ने बताया, सोमवार को गांव में एक व्यक्ति का निधन हो गया था। व्यक्ति को सुपुर्द ए खाक करने के बाद वह मेहमानों को अपने घर में खाना खिला रहा था, तभी हशमत, लताफल, असलम पुत्रगण हिसामुद्दीन, मुत्तलिब पुत्र हशमत, फरजाना पत्नी हशमत धारदार हथियार लेकर घर में घुस आये और जान से मारने की नियत से हमला कर दिया, वह और उसके परिवार के कई लोग घायल हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में इंस्पेक्टर ने कहा, दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आई है। निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...