
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वैक्सीनेशन के संबंध में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी तथा इस हेतु लगाए गए नोडल अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से विकास खण्ड वार वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा किया गया। जिस विकास खण्ड पर वैक्सीनेशन की प्रगति धीमी पाई गई उन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वैक्सीनेशन में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा,परियोजना निदेशक राकेश कुमार,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ओम प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।