भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर फैंस को अक्सर ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों ही देशों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी ज्यादा एग्रेसिव क्रिकेट देखने को मिलता है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे भी 3 खिलाड़ी हुए जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए क्रिकेट खेला है। इन 3 खिलाड़ियों की लिस्ट में एक ऐसा भी खिलाड़ी था जिसे पाकिस्तान की टीम में कप्तानी करने का भी मौका मिला था। फिलहाल भारत और पाकिस्तान की टीमें आपसी रिश्तों में तनाव की वजह से आईसीसी इवेंट के अलावा क्रिकेट नहीं खेलती हैं
क्रिकेटर गुल मोहम्मद ने 8 बार भारत और एक बार पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। गुल मोहम्मद ने 17 साल की उम्र में उत्तर भारत की ओर से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। गुल मोहम्मद लाला अमरनाथ की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए खेले थे। 1955 में गुल पाकिस्तान चले गए और वहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से उन्हें टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब्दुल हफीज कारदार का नाम भी आता है। बंटवारे से पहले उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेले थे। बंटवारे के बाद उन्होनें 23 टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए खेले। इस दौरान उन्हें पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला था
भारत के लिए 1947 में क्रिकेट खेलने वाले आमिर इलाही ने पाकिस्तान के लिए भी क्रिकेट खेला हुआ है। बंटवारे के बाद वो पाकिस्तान चले गए थे और 1952 में उन्हें पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने अपने करियर में 6 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1 मैच उन्होंने भारत के लिए खेला जबकि 5 पाकिस्तान के लिए।