दो वेंटिलेटर, 10 बैड अतिरिक्त, डेंटल टेबल आदि की सुविधा गुलावठी सीएचसी को मिलीं
-हिमांशु गोविल/दैनिक भास्कर-
गुलावठी। एक ओर देश के यशस्वी पीएम मोदी और सीएम योगी जनता को बेहर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं अमल में लाकर काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पीएम-सीएम की मंशा को कामयाब करने के लिए राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सुरेंद्र सिंह नागर भी गुलावठी सरकारी अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सांसद सुरेंद्र नागर के अथक प्रयासों से सीएचसी को आईसीयू-दो वेंटिलेटर, 10 बैड अतिरिक्त, डेंटल टेबल सहित कई अन्य सुविधाएं भी मिल गए हैं।
गुलावठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर पहुंचे तो कई खामियां देखकर सांसद अपने संबोधन में स्वास्थ्य अधिकारियों की खिंचाई करने से भी नहीं चूंके। सांसद ने जहां मेले का प्रचार न करने पर गुलावठी सरकारी अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की, वहीं सीएचसी के निरीक्षण में उन्हें अल्ट्रासाउंड बंद मिलने से लेकर कुछ अन्य खामियां मिलीं, जिसे उन्होंने जल्द सुधारने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। सांसद ने यहां तक कहा कि 15 दिन बाद वो सीएचसी का फिर इंस्पेक्शन करने आएंगे और सभी व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिएं।
गुलावठी सीएचसी में पहुंचे सांसद सुरेंद्र नागर ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गईं सभी स्टॉलों पर पहुंचकर जानकारी ली, वहीं मेले का लाभ लेने पहुंचे मरीजों से भी बात कीं। उन्होंने मरीजों को बताया कि एक ही जगह सभी सुविधाएं लोगों को मिल सकें, इसलिए इस मेले का आयोजन सरकार करा रही है। सांसद ने विभिन्न कई योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को इस मेले में सामग्री भी बांटी। सांसद ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोग अगर स्वस्थ होंगे तो हमारे भारत को विश्व की महान शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। कम खर्चे में स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन तक पहुंचें, इसके लिए पीएम मोदी प्रयत्नशील हैं। आयुष्मान योजना शुरू कर पांच लाख तक का इलाज मुफ्त देने का जो काम मोदी सरकार ने किया है, उसकी कल्पना किसी भी देश के किसी आम व्यक्ति ने नहीं की थी। दुनिया में अगर किसी स्वास्थ्य संबंधित योजना में अगर सबसे ज्यादा लाभार्थी किसी योजना में तो वो पीएम की आयुष्मान योजना में हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स व स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए भी अथक कार्य कर रही है। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी भाजपा सरकार की काबिल-ए-तारीफ है। टेक्निशियनों की भर्ती कर सरकार सभी मेडिकल डिवाइसों का लाभ जनता को देने के लिए सरकार काम कर रही है। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. राकेश चंद्रा, सीएमएस डॉ. पवन, मिलाप सिंह, भाजपा नेता रमेश चंद जैन, भाजपा नगराध्यक्ष धर्मेंद्र तेवतिया, सभासद अनिमेश अगस्तीन, गगन प्रजापति, विद्यावती तोमर, संजीव गोयल डिग्गू, मोहित जैन, संजीव कंसल, मंगतरामपाल, राजवीर सिंह, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
मेले का प्रचार न करने पर भी जताई नाराजगी
गुलावठी। सरकार अस्पताल में लगे ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का सरकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई प्रचार नहीं किया गया। मेले में लाभ लेने पहुंचने वाले लोगों की संख्या कम देखकर सांसद ने माइक से प्रचार न करने पर सवाल उठा दिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि भविष्य में किसी भी आयोजन का प्रचार बेहतर ढंग से हो, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके।
सुविधाओं से लैस 20 बेड की बनेगी अस्पताल में बिल्डिंग
गुलावठी। विभिन्न सुविधाओं से लैस 20 बैड के अस्पताल की बिल्डिंग गुलावठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनने जा रही है। सांसद सुरेंद्र नागर ने बताया कि छह महीने के अंदर 20 बैड का एक और अस्पताल गुलावठी सीएचसी में बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गुलावठी सरकारी अस्पताल एक मिसाल के रूप में जाना जाएगा।