गुलावठी कोतवाल अजय शर्मा ने तीन दिन में किया दूसरा एनकाउंटर, फिर एक गोकश दबोचा

गोकशों के खिलाफ गुलावठी पुलिस के एनकाउंटर अभियान से जनता खुश

पकड़े गए गोकश-बदमाश पर मेरठ, बुलंदशहर में दर्ज हैं करीब 30 मुकदमें

-हिमांशु गोविल/दैनिक भास्कर-
गुलावठी। गुलावठी कोतवाल अजय शर्मा गोकश-अपराधियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। अजय शर्मा को गुलावठी कोतवाली का चार्ज लिए हुए करीब एक सप्ताह ही हुआ है, लेकिन उन्होंने एक नहीं दो एनकाउंटर कर कुख्यात गोकश-लुटेरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुलावठी के लोग कोतवाल अजय शर्मा को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से पुकारने लगे हैं। उनकी कार्यशैली से लोग खुश हैं। अब गुलावठी कोतवाल अजय शर्मा व उनकी पुलिस टीम ने बीती रात फिर एक गोकश को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गोकशों ने कोतवाल व पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, लेकिन पुलिस ने गोकशों का मुकाबला करते हुए एक गोकश को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली।
कोतवाल अजय शर्मा ने बताया कि बीती रात गुलावठी पुलिस को सूचना मिली कि दो कुख्यात गोकश/लुटेरे/चोर एक बाइक पर सवार होकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गांव खुशहालपुर की तरफ से बुलंदशहर हाईवे की ओर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही गुलावठी पुलिस मुस्तैद हो गई और खुशहालपुर बंबे के पास चेकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में गांव खुशहालपुर की ओर से बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिनको पुलिस टीम द्वारा टॉर्च दिखाकर रूकने का इशारा किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की तथा बाइक मोड़कर खुशहालपुर की तरफ भागने लगे। बदमाशों के गोली चलाने के बाद भी गुलावठी पुलिस ने पीछे नहीं हटी और आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग में बाइक पर पीछे बैठा बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक बदमाश बाइक लेकर भागने में सफल हो गया। कोतवाल ने बताया कि घायल बदमाश की शिनाख्त जब्बार निवासी मिट्ठेपुर कोतवाली गुलावठी के रूप में हुई। घायल बदमाश को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल गुलावठी में भर्ती कराया गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जब्बार शातिर किस्म का कुख्यात गोकश/बदमाश है, जिसके द्वारा 11 अप्रैल की रात्रि में अपने फरार साथियों व तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सैंठा-रसूलपुर के बीच जंगल में पशु कटान की घटना को अंजाम दिया गया। कोतवाल के मुताबिक जब्बार पर बुलंदशहर, मेरठ के विभिन्न थानों पर गोकशी, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास सहित संगीन धाराओं के करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने जब्बार के पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है।

गोकश-बदमाशों की खैर नहीं : एसएचओ अजय शर्मा
गुलावठी। कोतवाल अजय शर्मा ने कहा है कि गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में गोकश, लुटेरों-चोरों को पकड़ने का पुलिस का अभियान जारी रहेगा। कोतवाल ने साफ चेतावनी दी है कि गोकश-अपराधियों की अब खैर नहीं। क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने के साथ अपराधियों को जेल के अंदर भेजा जाएगा। जनता की सुरक्षा के लिए गुलावठी पुलिस मुस्तैद है।ं 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें