लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में मनाई गुरु नानक देव जयंती

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर गंग- नहर में गुरु नानक देव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई स्कूल के प्रधानाचार्य सोम गिरी, ने गुरु नानक देव के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा त्रिवेदी , द्वारा किया गया प्रधानाचार्य सोनगिरी ने गुरु नानक देव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 1469, में कार्तिक पूर्णिमा के दिन रावी नदी के किनारे तलवंडी नामक गांव में हुआ था इन्होंने सभी लोगों की जाति , धर्म या लिंग की परवाह किए बिना समानता के महत्व को पढ़ाना शुरू किया ,उन्होंने सिखाया कि हर कोई भगवान की इच्छा से बना गया है और इसीलिए हमें सभी को समान रूप से सम्मान तथा व्यवहार करना चाहिए l ‌ अध्यापक हरीश कुमार, ने बताया कि इस मौके पर सुधीर गौड़ ,हरीश त्यागी, अरविंद कुमार ,महेश तोमर, डी एस राणा,नित्यानंद शर्मा, अंकित कुमार, मीनू चौधरी ,रजनीश वर्मा, मोना त्यागी ,रिंकू राय,कुंती बिंदल, रेखा , पल्लवी ,दीपमाला, दीपशिखा ,सुरभि ,वर्षा शर्मा हर्षिता सांगवान, शालिनी, प्रियंका शर्मा सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...