गुरु नानक जयंती व स्काउट गाइड स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सोमवार की सुबह दयावती दीवान सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु नानक जयंती स्काउट गाइड स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलका शर्मा ने गुरु नानक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में संत के विचार व वसंत का आगमन ईश्वर की कृपा से ही संभव है।यदि हम महापुरुषों के जीवन की एक बात भी अपने जीवन में उतार सके तो हमारा जीवन सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। वही विद्यालय में स्काउट गाइड प्रमुख महेंद्र ने कहा कि एक सच्चा स्काउट गाइड कौन होता है और उसके समाज के प्रति क्या-क्या उत्तरदायित्व होते हैं इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने शिक्षकों को स्काउट ध्वज देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य राजीव कुमार पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और आश्वासन दिया कि छात्र-छात्राओं व विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे।

खबरें और भी हैं...