जिम संचालक ने डंडों से पीटा कटवा कर घायल कर दिया


भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद ।
थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के गांव मकनपुर में घर के सामने जमा हुए पानी के विवाद को लेकर एक पक्ष दूसरे के साथ विवाद हुआ और वाद विवाद में मारपीट हो गई। आरोप है कि जिम संचालक को लाठी-डंडों से पीटा गया और जब वह जान बचाने के लिए भागा तो उसे अपने पालतू रॉटविलर कुत्ते से कटवा कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार मकनपुर गांव में गुलजार नाम का व्यक्ति जिम चलाता है उसका पड़ोसी शेखर त्यागी है। दोनों के बाद घर के सामने जमा होने वाले पानी को लेकर विवाद हो गया तो उसने कहा फिर वैसे ही करा देगा। लेकिन शाम को जिम बंद कर घर जाते समय पड़ोसी शेखर त्यागी ने फिर उससे नाली खरंजा को ठीक कराने के लिए कहा और दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद में दोनों के दोनों पक्षों में मारपीट हो गई मारपीट के बाद जान बचाकर भागे जिम संचालक को दूसरे पक्ष ने अपना पालतू कुत्ता उसके पीछे दौड़ा दिया। रॉटविलर कुत्ते ने जिम संचालक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पीड़ित के परिवार वाले जब मौके पर जानकारी मिलने के बाद पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग चुके थे मारपीट करने वाले लोगों की संख्या तीन से चार बताई गई है जिनके हाथ में लाठी डंडेऔर सरिया थे। पीड़ित के शरीर के अनेक स्थानों पर कुत्ते के काटने के निसान है और उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की सूचना थाना इंदिरापुरम पुलिस को दी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

खबरें और भी हैं...