
भास्कर समाचार सेवा
हापुड। फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर भारतीय नागरिकता लेकर उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में रह रहे दो रिफ्यूजी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनो नागरिकों के पास से पुलिस को एक भारतीय पासपोर्ट, एक आधार कार्ड की छायाप्रति, दो रिफ्यूजी कार्ड बरामद हुए है। वही पुलिस इस मामले में कार्यवाही करने में जुटी हुई है। हापुड एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी फैयाज द्वारा बताया गया कि वो अपने माता पिता के साथ करीब 15 वर्ष पूर्व म्यामांर बर्मा से आकर अलीगढ़ उत्तरप्रदेश में आकर रह रहा था। वही पर उसने अपना आधारकार्ड बनवा लिया और उसके बाद करीब 7-8 वर्ष से वह ग्राम शेखपुर खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ में आकर किराए के मकान में रहने लगा। यहाँ उसने आधार कार्ड का पता बदलवा लिया। उसके बाद पिछले वर्ष 2021 में उसने अपने साथी दिल मोहम्मद उर्फ फारुख जो मूलनिवासी म्यामांर वर्मा का ही रहने वाला था, उसने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर फैय्याज का भारतीय पासपोर्ट बनवाया था तथा दिल मोहम्मद के पास पहले से ही भारतीय पासपोर्ट था वही जब इस की सूचना थाना धौलाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।