बरसात के साथ जमकर गिरे ओले ,किसानों की चिंता बढ़ी

फसलों कि बरबादी को लेकर किसानों की चिंता बढी़

हर्रैया/बस्ती। शुक्रवार की देर शाम तेज झमाझम बरसात के साथ जमकर ओले गिरे जिसके चलते अपनी गाढ़ी कमाई की बरबादी को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों की मानें   तो ओलावृष्टि और बरसात के चलते आलू, मटर ,टमाटर, तंबाकू तथा सरसों की फसलो को भारी नुकसान हुआ है।जबकि जलभराव के कारण गेहूं की फसलों पर भी बर्बादी का खतरा मड़राने लगा है।


    शुक्रवार को देर शाम दिनभर छाई रही बदली के बाद तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी और ओलों की  बौछार लग गई  आलम यह था कि ओलावृष्टि के चलते जमीन सफेद हो गई।ओलावृष्टि देख  किसानों की चिंता की लकीरें उनके माथे पर भिंचने  लगी ।किसान रामदेव ,रामध्रुव, महादेव ,जगदीश सहित अन्य किसानों का कहना है कि इस वर्ष किसानों के लिए आफत ही आफत है अत्यधिक जलवृष्टि के चलते धान की फसलें पहले ही बरबाद हो गई थी तो वहीं खेतों मे जलभराव के कारण गेहूं की बुवाई भी पिछड़ गई थी।  अब ओलावृष्टि और मूसलाधार वर्षा के चलते  आलू की फसलें पूरी बर्बाद हो रही है अत्यधिक नमी के कारण अब गेहूं की फसलों पर भी बर्बादी का खतरा मड़राने लगा है। वही ओला पड़ने के कारण सरसों के लग रहे फूल भी टूट कर के जमींदोज हो गए टमाटर और मटर तथा तंबाकू की फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट