राजस्थान में हुई ओलो की बारिश, किसानों का हुआ भारी नुकसान

राजस्थान में मंगलवार शाम हुई बारिश और ओलेबारी से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। अनुमान के मुताबिक 10 से ज्यादा जिलों में फसलें खराब हो गईं। फाल्गुन का महीना शुरू होने के साथ प्रदेश में मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है। फरवरी-मार्च में होने वाली आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहता है। इससे सबसे ज्यादा किसान प्रभावित होते हैं। मौसम की ऐसी ही मार से दो सालों में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की फसलें खराब हो चुकी हैं।

पिछले दिनों मौसम विभाग ने जो फोरकास्ट जारी किया था, वह कल सही साबित हुआ। उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा संभाग के जिलों में जमकर ओले गिरे और तेज आंधी के साथ पानी बरसा। वहीं, जयपुर में देर रात बूंदाबांदी हुई।

2 साल में 212 करोड़ रुपए कीमत की फसलों को नुकसान
राजस्थान में हर साल जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में मौसम की मार किसानों पर पड़ती है। रबी की तैयार फसलें तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के कारण खराब हो जाती है। पिछले 2 साल की रिपोर्ट देखें तो 212 करोड़ रुपए से ज्यादा की रबी की फसल ओलावृष्टि से खराब हो चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक