हल्द्वानी : अब अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी तीसरी आंख

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हल्द्वानी। हर छोटी-बड़ी अपराधिक घटनाओं तथा अपराध को अंजाम देने वालों पर अब तीसरी आंख रखेगी पैनी नजर क्योंकि अब हल्द्वानी शहर में 200 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं, जो शहर में 24 घंटे निगरानी रखेंगे, जिसको लेकर पुलिस ने योजना भी तैयार कर ली है। एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की हल्द्वानी शहर के साथ-साथ बॉर्डर एरिया को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा।

शहर में लगेंगे 200 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे

जिसमें नाइट विजन से लेकर सेंसर युक्त कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही वॉयस रिकॉर्डिंग भी होगी ताकि कैमरे के आसपास खड़े लोगों की बातचीत को भी रिकॉर्ड कर सकता है, जिसमें आधुनिक डिवाइस भी लगे होंगे, क्योंकि पिछले दिनों हुई अपराधिक घटनाओं को खोलने में सीसीटीवी की काफी मदद मिली थी, ऐसे में नगर निगम द्वारा पुलिस को 40 लाख रुपए का बजट देने की घोषणा की गई थी, बजट मिलते ही हल्द्वानी के बहुउद्देशीय भवन में हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने के काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

आधुनिक सीसीटीवी लगने से अपराधिक घटनाओं में लगाम लगाने में कारगर साबित होगा। शहर वासियों ने इस कार्य को स्वागत योग्य बताते हुए कहा की लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से छुटकारा तभी मिलेगा जब सीसीटीवी कैमरे और पुलिस का डर अपराधी के जेहन मे हमेशा खौफ रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें