विंटर हिल सोसायटी में किया गया आधा दर्जन कैम्पों का आयोजन

गुरूग्राम। मानेसर नगर निगम की विंटर हिल सोसायटी सेक्टर 77 में आधा दर्जन अलग अलग कैंपो का आयोजन किया गया। जिसमें लोग अपनी जरूरत के विभिन्न कागजातों को बनवा सकें। जिसमें गुरूग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सुंदरलाल यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की इसके साथ ही सरपंच सुंदरलाल ने सोसायटी के बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया। विंटर हिल सोसायटी में ब्लड डोनेशन कैम्प , आधार कार्ड बनाने का कैम्प, वोटर आईडी कार्ड कैम्प , परिवार पहचान पत्र कैम्प के साथ साथ सोसायटी में पौधरोपण का भी कार्यक्रम रखा गया। विंटर हिल सोसायटी में रहने वाले बच्चों ने सोसायटी व सोसायटी के इर्दगिर्द 11 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया हैं। इस अवसर पर सोसायटी में ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 यूनिट ब्लड एकत्र करने का लक्ष्य लिया गया। ब्लड डोनेशन कैम्प में सोसायटी के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि
सोसायटी में बच्चों के द्वारा पौधे लगाये जा रहे हैं इसके साथ ही बच्चों के द्वारा ही इन पौधों की देखभाल की जायेगी। ब्लड डोनेशन कैम्प में भी सोसायटी के लोगों ने काफी रुचि दिखाई हैं और इसमें 100 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य लिया गया हैं। इसके साथ ही सरपंच सुंदरलाल ने सोसायटी के बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक