मध्यप्रदेश डकैती कांड में शामिल थे जौनपुर के आधा दर्जन बदमाश, दो गिरफ्तार

जौनपुर बीते छह मार्च को मध्यप्रदेश के सतना जिले में दिन दहाड़े शराब व्यवसायी के मुनीब को गोलियों से भूनकर 22 लाख रुपये लूटकांड में जिले के आधा दर्जन बदमाश शामिल थे। इन बदमाशो की तलाश में आयी सतना पुलिस और जिले की टीम ने आज तड़के लखनऊ वाराणसी हाइवे के किनारे अलीगंज में मुठभेड़ के दरम्यान एक आरोपी को मार गिराया , दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मारे गए आरोपी के कब्जे दो पिस्टल , कारतूस और लूट के दस हजार रुपये बरामद हुआ है। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। एडीजी वाराणसी के अनुसार ये गैंग काफी कुख्यात है दर्जनों हत्या, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है । ये लोग जौनपुर और वाराणसी में आधा दर्जन लोगों की हत्या और दो बड़ी डकैती को अंजाम देने वाले थे। मारे गए बदमाश के ऊपर एक दर्जन मुकदमा दर्ज था।

एडीजी वाराणसी ने शाम करीब साढ़े तीन बजे पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि आज रात्रि में जिला सतना मध्य प्रदेश में दुस्साहसिक वारदात हत्या व डकैती तथा जनपद जौनपुर में विभिन्न गम्भीर घटनाए कारित करने वाले बदमाशों की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस व जौनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर थाना बक्सा अन्तर्गत अलीगंज तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान ही वाराणसी की ओर से आती एक स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो गाड़ी में सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये और गाड़ी को ओवर ब्रिज के दाहिनी ओर सर्विस रोड पर लेकर भागे बदमाशों के द्वारा फायर कर भागने पर उनका पीछा किया गया तो आगे रेलवे लाइन होने की वजह से रास्ता न मिलने पर बदमाशो द्वारा गाड़ी को रोककर आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर लगातार जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को चेतावनी देकर फायर रोकने व आत्मसमर्पण किये जाने की हिदायत की गयी ।

किन्तु बदमाशो द्वारा फायर किये जाते रहे बदमाशो की गोली प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार व प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 रामजन्म यादव के पहने बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी तथा बदमाशों द्वारा की जा रही लगातर फायरिंग से एक गोली आरक्षी सत्य प्रकाश राय के बाये हाथ पर लगी। पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ फायर किया गया। कुछ देर बाद बदमाशों की ओर से फायर आना बन्द होने पर सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़कर देखा गया तो एक बदमाश घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला जिसके पास दो पिस्टल मय मैगजीन व कारतूस पड़े थे पूँछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम आनन्द सागर यादव उर्फ हुब्बी पुत्र सुबेदार यादव निवासी ग्राम ऊसरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर बताया। घायल बदमाश की जान बचाने के लिये मौके से तत्काल जिला चिकित्सालय इलाज के लिये ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान घायल बदमाश की मृत्यु हो गयी।

घटना के सम्बन्ध में मौके पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।उधर जिले में घटित अपराधों के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार, प्रभारी निरीक्षक केराकत, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस की टीम गठित कर लगाया गया था, जिनके द्वारा थाना क्षेत्र केराकत व थाना क्षेत्र चन्दवक में की गयी लूट व उद्यापन की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि शातिर कुख्यात इनामिया अंतरप्रान्तिय बदमाश सुवाष यादव उर्फ धीरज तथा जिलादार यादव उर्फ जेडी जिनके द्वारा थाना केराकत व थाना चन्दवक जौनपुर तथा विभिन्न जनपदों में लूट,डकैती व रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।

अपने गिरोह के साथ मिलकर होली से ठीक पहले जनपद सतना मध्य प्रदेश में मुनिम की हत्या कर कैश वैन से डकैती किया था जो कोलकता पश्चिम बंगाल में छुपा हुआ है। टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुमति प्राप्त कर एनडी गेस्ट हाउस रतन सरकार पार्क कोलकाता पश्चिम बंगाल से उक्त दोनों शातिर अभियुक्तों को 14 मार्च को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से सतना मध्य प्रदेश की डकैती की घटना के नगद रुपये व मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि हमलोग कोलकाता पश्चिम बंगाल के रास्ते बंगला देश भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- सुबाष यादव उर्फ धीरज पुत्र घुरहु निवासी बमबावन थाना केराकत जनपद जौनपुर।. जिलेदार उर्फ जेडी पुत्र स्व0 मुरली निवासी प्यारेपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर। बरामदगी का विवरण

डकैती के रुपया 68000/- 5 मोबाइल फोन मय सिम

आपराधिक इतिहास- अभियुक्त सुभाष यादव. मु0अ0सं 542/16 धारा 307,394,411 भादवि थाना केराकत जौनपुर।. मु0अ0सं 567/16 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर। मु0अ0सं 568/16 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर।मु0अ0सं 1041/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर. मु0अ0सं0 147/18 धारा 392/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर । मु0अ0सं 189/18 धारा 386 भादवि थाना केराकत जौनपुर। मु0अ0सं 193/18 धारा 120बी,392,411 भादवि थाना केराकत जौनपुर। मु0अ0सं 196/18 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर।मु0अ0सं 197/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना केराकत जौनपुर। मु0अ0सं 199/18 धारा 411/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जौनपुर। मु0अ0सं 256/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर।

मु0अ0सं 319/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना केराकत जौनपुर।. मु0अ0सं 201/19 धारा 120 बी,392,411 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर। मु0अ0सं 387/19 धारा 42 कारागार अधिनियम थाना लाइनबाजार जौनपुर। मु0अ0सं 127/18 धारा 392/411 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर। मु0अ0सं 40/16 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना चौक वाराणसी। मु0अ0सं 178/16 धारा 382/395/412 थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर। मु0अ0सं 647/16 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।

मु0अ0सं 174/16 धारा 147/148/302/34 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।. मु0अ0सं 1517/17 धारा 394/411 भादवि थाना केराकत जौनपुर। मु0अ0सं 235/17 धारा 120बी/201/302/394/411/414 भादव थाना मड़ियाहूँ जौनपुर। मु0अ0सं0-48/23 धारा 386 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर मु0अ0सं0-49/23 धारा 386 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर मु0अ0सं0 59/2023 धारा 392 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर मु0अ0सं0-76/23 धारा 364/386 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर26. मु0अ0सं0 79/2023 धारा 392 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ।. मु0अ0सं0 453/2022 धारा 392 भादवि थाना चोलापुर जनपद वाराणसी। मु0अ0सं0 174/23 धारा 395/397/302 भादवि थाना सिटी कोतवाली जनपद सतना मध्य प्रदेश।. मु0अ0सं0 46/2023 धारा 392 भादवि थाना कोटर जनपद सतना मध्य प्रदेश।

मु0अ0सं0 99/2023 धारा 392 थाना अमरपटन जनपद सतना मध्य प्रदेश अभियुक्त- जिलेदार यादव उर्फ जेडी. मु0अ0सं0 180/14 धारा 395/397/412 भादवि थाना उतरगाँव, प्रयागराज।. मु0अ0सं0 934/13 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर. मु0अ0सं0 598/15 धारा 394/302/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर मु0अ0सं0 252/14 धारा 395/397/506 भादवि थाना थरवई, प्रयागराज मु0अ0सं0 908/15 धारा 392/411 भादवि थाना सरायख्वाजा, जौनपुर मु0अ0सं0 433/16 धारा 3(1) यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना सिकरारा, जौनपुर मु0अ0सं0 146/15 धारा 60/63 आब0 एक्ट व 419/420/467/468 भादवि थना महराजगंज,जौनपुर मु0अ0सं0 946/15 धारा 452/326/504/506 भादवि थाना महराजगंज, मु0अ0सं0 386/15 धारा 384 भादवि व 4ए विस्फोटक प0 अधि0 थाना महराजगंज, . मु0अ0सं0 2164/16 धारा 120बी/394/411 भादवि थाना कोतवाली, जौनपुर. मु0अ0सं0 361/16 धारा 394/411 भादवि थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर मु0अ0सं0 241/14 धारा 302/397 भादवि थाना अंदरा मध्य प्रदेश।

वहीं मु0अ0सं0 910/14 धारा 395/397 भादवि थाना मैहर जनपद सतना मध्य प्रदेश मु0अ0सं0 46/23 धारा 392 भादवि थाना कोटर सतना. मु0अ0सं0 99/23 धारा 392 भादवि थाना अमर पाटन सतना मध्य प्रदेश मु0अ0सं0 174/23 धारा 395/397/302 भादवि थाना सिटी कोतवाली जनपद सतना मध्य प्रदेश।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*. प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर मय टीम।. उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद जौनपुर मय टीम। उ0नि0 युगल किशोर राय मय टीम थाना केराकत जौनपुर।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना