हमीरपुर: वन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से अवैध कटान जारी

हमीरपुर। मौदहा इलाके के अवैध लकड़ी कटान पर रोक नहीं लगा पा रहा वन विभाग,मौदहा क्षेत्र में प्रतिबंधित लकड़ियों के कटान के बाद भी कार्यवाही नहीं, कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव में इमली नीम व अन्य प्रतिबंधित हरे पेड़ों को ठेकेदारों ने किया धराशाई।

डीएफओ और रेंजर की मिलीभगत से इलाके में चल रहा अवैध कटान, दिन रात धडल्ले से सड़कों पर दौड़ रहा अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्टरो का जखीरा, स्थानीय पुलिस के आशीर्वाद से लकड़ी माफिया कर रहा ट्रैक्टरों की निकासी, फिल्म “पुष्पा” की तर्ज पर मौदहा क्षेत्र में लकड़ी माफिया का बड़ा खेल,स्थानीय प्रशासन की छाती पर अवैध लकड़ी कटान का कारोबार जारी।

जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद भी नहीं रुक रहा प्रतिबंधित पेड़ कांटे जाने का सिलसिला,हालांकि सिस्टम को ढाल बनाकर माफिया वनस्पति को पहुंचा रहा नुकसान,बिना नंबर प्लेट सड़कों पर दिन रात दौड़ाए जा रहे लकड़ी लदे ट्रैक्टर,पुलिस के नाक नीचे अवैध कोरबार होने के बावजूद साहब की नहीं पड़ती नजर, इस मामले में रेंजर साहब से बात की गई तो बताया कि टीम भेज कर जांच कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन