
उरई, जालौन। नदी किनारे पट्टा धारक अपने जगह पर सब्जी लगाए हुए थे वहीं हमीरपुर से चलने वाले बालू खदान संचालकों ने रास्ता बनाकर रात के अंधेरे में मशीन लगाकर फसल को चौपट कर दी किसानों ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।
गुरुवार को कहटा निवासी किसानों ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह बेतवा नदी किनारे अपने दिए हुए पटटों पर सब्जी लगाए हुए थे।हमीरपुर जिले से संचालित खदान संख्या आठ हो रही है।
रात के समय खदान संचालक को ने सब्जी लगाए खेतो के किनारे से झकड़ा पत्थर डालकर वहां से रास्ता निर्माण कर दिया सड़क किनारे पट्टा धारकों की लगी सब्जी को खादन संचालक ने जेसीबी मशीन से वहां की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
जब इस बात की जानकारी वहां के लेखपाल को दी तो उन्होंने बताया कि तुम्हारे पटटो को कई साल पहले निरस्त कर दिए गए हैं। लेकिन उनको सूचना आज तक नहीं दी गई है। पटटा धारक किसानों ने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान महीपत,घनाराम, अमरचंद आदि मौजूद रहे।